Coronavirus से दुनियाभर में 19246 लोगों की मौत, दिसंबर के बाद 427940 केस सामने आए
स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है. यूरोप में 226340 मामले सामने आ चुके हैं और 12719 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्पेन में मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है. स्पेन में इससे 3,434 लोगों की मौत हुई है और 47,610 लोग संक्रमित हुए हैं. चीन में कोरोना वायरस से 3,281 लोगों की मौत हुई है और इसके 81,218 मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों में ईरान है जहां 2,077 लोगों की मौत हुई और इससे 27,017 लोग संक्रमित हुए. फ्रांस में इस वायरस से 1,100 लोगों की मौत हुई और 22,302 मामले सामने आये हैं. अमेरिका में इससे 600 लोगों की मौत हुई जबकि इस वायरस के 55,225 मामले सामने आये हैं.
मंगलवार तक कैमरून और नाइजर में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई जबकि लीबिया, लाओस और डोमिनिका में इस वायरस का पहला मामला सामने आया है. बामाको से प्राप्त एएफपी की एक खबर के मुताबिक पश्चिमी अफ्रीकी देश माली ने बुधवार को कोरोना वायरस के प्रथम दो मामले सामने आने की घोषणा की.
वहीं, त्रिपोली से प्राप्त खबर के अनुसार उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया में भी इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. यूरोप में इस वायरस के 2,26,340 मामले सामने आ चुके है जबकि इससे 12,719 लोगों की मौत हुई. एशिया में इसके 99,805 मामले दर्ज किये गये और 3,593 लोगों की मौत हो चुकी है.