वॉशिंगटन: जानलेवा कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका पर बरपा है. पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अमेरिका में मरने वाले लोगों की संख्या 45 हजार के पार पहुंच गई है. अमेरिका संक्रमण के मामले में भी टॉप पर है. देश में अबतक करीब 8 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं.


वेबसाईट वर्ल्डओमीटर के मुताबिक, देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 19 हजार 164 है. वहीं, 45 हजार 340 लोगों की अबतक मौत हुई है. हालांकि 82 हजार 973 लोगों ने इस महामारी से जंग जीत ली है. अब कुल 6 लाख 90 हजार 851 लोगों का इलाज चल रहा है.


न्यूयॉर्क शहर सबसे ज्यादा संक्रमित


अमेरिका में सबसे ज्यादा कहर न्यूयॉर्क शहर पर बरपा है. अकेले न्यूयॉर्क में अबतक 19 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, शहर में अबतक 2 लाख 56 हजार 555 मामले सामने आए हैं. न्यूयॉर्क के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजर्सी है, जहां अबतक 4 हजार 753 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 92 हजार 387 मामले सामने आए हैं.


टैली में देखें बाकी बड़े शहरों का हाल-