Coronavirus: पाकिस्तान ने जानलेवा वायरस से लड़ने को उतारी अपनी सेना, 831 लोग हो चुके हैं संक्रमित
पाकिस्तान के सिंध में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 352 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सिंध के बाद पंजाब में सबसे अधिक 246 मामले हैं.
दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोरोना ने पाकिस्तान को भी परेशान कर रखा है. पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के 831 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस की वजह से पाकिस्तान के 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान के सिंध में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 352 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. पाकिस्तान की सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कई इलाकों में सेना को सड़कों पर उतार दिया है.
सिंध में सबसे बुरा हाल, सेना ने संभाला मोर्चा
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम मचाया है. इसकी वजह से सिंध के 352 लोग संक्रमित हुए हैं. सिंध में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. यहां सरकार ने लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. इस आदेश का पालन कराने के लिए सेना को सड़क पर उतारा गया है. पाकिस्तान में सिंध के बाद सबसे अधिक मामले पंजाब में हैं. यहां 246 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बलूचिस्तान में भी 108 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं पाकिस्तान की राजधानी में भी कोरोना से 15 लोग संक्रमित हैं. सिंध के अलावा भी तीन प्रांतों में सेना लगाई गई हैं. इस्लामाबाद में भी सेना तैनात है.
चीन की यात्रा करते हैं पाकिस्तानी मजदूर, अब रद्द की अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं
कोरोना ने पाकिस्तान में जिस तरह पैर पसारे हैं उसका सबसे बड़ा कारण चीन को माना जा रहा है. पाकिस्तान से चीन के लिए मजदूर और छात्र यात्रा करते थे. पाकिस्तान की सीमा भी चीन से लगती हैं। गौरतलब है कि चीन से ही दुनिया भर में कोरोना का कोहराम फैला है. वहीं पाकिस्तान में शिया समुदाय के लोग बड़ी तादाद में ईरान के धार्मिक स्थलों से लौटे हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों में सबसे बड़ी संख्या इनकी है. ईरान में भी कोरोना के कारण 1800 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान के सिंध में रहने वाले मंत्री सईद घानी का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. रिपोर्टों के अनुसार अब सारी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है औऱ लोगों से घर पर रहने की अपील की है.
यहां पढ़ें
Coronavirus Live Updates: पीएम मोदी 25 मार्च को वाराणसी के लोगों से करेंगे बात
मध्य प्रदेश में आज रात 9 बजे होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण, कौन बनेगा मुख्यमंत्री?