इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,918 मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,61,917 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. संक्रमण के कुल मामलों में से 1,98,509 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस महामारी से 5,522 मरीजों की मौत हो चुकी है.


कहां कितने मामले?


राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि अभी देश में 57,886 मरीजों का उपचार चल रहा है. मंत्रालय के अनुसार सिंध में संक्रमण के 1,11,238 मामले, पंजाब में 89,465, खैबर पख्तूनख्वा में 31,669, इस्लामाबाद में 14,504, बलूचिस्तान में 11,405, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,840 और गिलगित बल्तिस्तान में 1,796 मामले सामने आ चुके हैं.


मंत्रालय ने कहा कि प्राधिकारियों ने पिछले चौबीस घंटे में 23,011 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की और अब तक कुल 16,99,101 नमूनों की जांच की जा चुकी है.


इमरान खान ने लोगों से की ये अपील


शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है. उन्होंने लोगों से ईद-उल-जुहा के अवसर पर मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया.


यह भी पढ़ें-


दुनिया में पहली बार सिर्फ 100 घंटों में बढ़े 10 लाख कोरोना मरीज, 13 से बढ़कर 14 मिलियन हुई संख्या


वैश्विक हस्तियों के अकाउंट हैक होने के बाद सरकार ने Twitter को भेजा नोटिस, मांगी कई जानकारियां