नई दिल्लीः एक ओर जहां सारे विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी नुकसान पहुंचा रहा है. वहीं पाकिस्तान का कहना है कि कोरोनाकाल के दौर में भी उसके देश में मृत्यु दर में कमी आई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान में स्थिति कंट्रोल में है.


पाकिस्तान में मृत्यु दर में कमी


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कोरोनाकाल में पाकिस्तान में कोरोना पर पाए गए काबू की बात कही है. उनका कहना है कि देश भर के ज्यादातर अस्पतालों में विशेषकर आईसीयू में मृत्यु दर में कमी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही उनका कहना है कि ऐसा उनकी सरकार की ओर से लिए गए स्मार्ट लॉकडाउन की पॉलिसी को लागू करने और देश की स्थिति पर नजर बनाए रखने के कारण संभव हुआ है.





कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में भारत विफल


इमरान खान ने अपने ट्वीट में भारत में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर भी सवाल किया है. उनका कहना है कि भारत कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में विफल रहा है. भारत में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है.


इमरान का कहना है कि भारत की सरकार को देश की गरीब जनता की कोई फिक्र नहीं है. इसलिए भारत में लंबे समय तक लॉकडाउन किया गया, जिसके बावजूद भी भारत कोरोना संक्रमण को रोकने में समर्थ नहीं हुआ.


पाकिस्तान में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले


बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,90,445 मामले सामने आए हैं. पाकिस्तान में अभी तक 6,201 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में पाकिस्तान में कोरोना के अब 12,116 एक्टिव केस हैं. वहीं 2,72,128 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं.


भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 27 लाख के पार पहुंच चुके हैं. भारत में अब तक कुल 27,67,274 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, जिसमें से 52,889 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.


इसे भी देखेंः


जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर, चाइनीज ग्रेनेड बरामद


तस्वीरें: अखिलेश यादव के साथ इटावा के सफारी पार्क घूमने पहुंचे तेज प्रताप यादव