COVID 19: ईरान में अफवाह के चलते लोगों ने पीया इंडस्ट्रीयल अल्कोहल, 700 से अधिक लोगों की मौत
इंडस्ट्रीयल अल्कोहल पीने से 728 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों ने अपनी आखों की रोशनी खो दी. लोगों ने अफवाह के चलते इंडस्ट्रीयल अल्कोहल का सेवन किया.
नई दिल्ली: ईरान में सरकार ने कबूल किया कि अफवाह के सैकड़ों लोगों ने इंडस्ट्रीयल अल्कोहल पिछले दिनों पी लिया था. ईरान में कोरोना संक्रमण के इलाज का दावा करते हुए यह अफवाह फैली कि इंडस्ट्रीयल अल्कोहल पीने से कोरोना ठीक होगा.
इसके बाद सैकड़ों लोगों ने इंडस्ट्रीयल अल्कोहल का सेवन किया. इसके कारण 728 लोगों की मौत हुई. यही नहीं सैकड़ों लोगों की आखों की रोशनी चली गई, जिसमें कई बच्चे शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि 5011 लोगों ने इस अफवाह के चलते इंडस्ट्रीयल अल्कोहल पी लिया था. उनका कहना है कि मां-बाप ने अपने बच्चों को पिलाया. इसमें से 90 लोगों की आखों की रोशनी चली गई. प्रवक्ता ने बताया कि मेथेनॉल का स्वाद एक दम शराब जैसा होता है. कहा जाता है कि ये इंसान के दिमाग को नुकसान नहीं पहुंचाता है.
ईरान में कोरोना वायरस से 92 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और करीब छह हजार लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़े.