Coronavirus: पॉजिटिव पाए जाने के बाद पोप फ्रांसिस के निवास में रहनेवाले शख्स को किया गया आइसोलेट
पोप फ्रांसिस के निवास में रहनेवाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैखुलासे के बाद अपने संपर्क में आए लोगों के साथ आइसोलेशन में रहने लगा है
![Coronavirus: पॉजिटिव पाए जाने के बाद पोप फ्रांसिस के निवास में रहनेवाले शख्स को किया गया आइसोलेट Coronavirus: Person living in Pope Francis residence tested positive, isolated Coronavirus: पॉजिटिव पाए जाने के बाद पोप फ्रांसिस के निवास में रहनेवाले शख्स को किया गया आइसोलेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/18193831/pjimage-19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corovairus: वेटिकन सिटी के एक शहरी में जांच के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया है. वेटिकन ने शनिवार को मामले की जानकारी दी. हालांकि, कोरोना संक्रमित शख्स की पहचान नहीं हो सकी है.
पोप फ्रांसिस के निवास में रहनेवाला शख्स कोरोना पॉजिटिव
वेटिकन ने बताया कि संक्रमित शख्स पोप फ्रांसिस के निवास में रहता था. बताया जाता है कि उसने सांता मार्ता छोड़ दिया है और पिछले कुछ दिनों से अपने संपर्क में आए लोगों के साथ आइसोलेशन में रहने लगा है. आपको बता दें कि पोप फ्रांसिस के निवास स्थान का नाम कासा सांता मार्ता है. सांता मार्ता निवास में करीब 130 रूम और कई सुइट हैं. हालांकि, वायरस के फैलाव को काबू कर लिया गया है. मगर ये पहली बार नहीं है जब पोप फ्रांसिस के निवास का कोई शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया हो. इससे पहले, मार्च में एक शख्स में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उस वक्त इटली में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखा गया था.
संक्रमण की पुष्टि के बाद भेजा गया आइसोलेशन में
शनिवार को जारी बयान में कहा गया, "वेटिकन के कुल तीन नागरिक पॉजिटिव पाए गए हैं और इलाज के बाद अब ठीक हो चुके हैं." संक्रमित मरीज के बारे में बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव शख्स एसिम्पटोमैटिक था और पोप फ्रांसिस कोरोना की जांच बराबर कराते रहते हैं. पिछले हफ्ते पोप की रक्षा में तैनात स्विस गार्ड के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ईसाइयों का पवित्र स्थल इटली देश के अंदर स्वतंत्र प्रांत है.
Viral: नवजात शिशु ने जब डॉक्टर का उतारा मास्क, मासूम के संकेत को लोगों ने समझा 'उम्मीद की किरण'
IPL 2020: सुनील नरेन को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के मामले में क्लीन चिट मिली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)