अमेरिका, फ्रांस, जापान, स्पेन और जर्मनी में कोरोना वायरस का नया ट्रेंड देखने में आ रहा है. यहां पिछले पांच महीनों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होनेवाले युवाओं की संख्या में तीन गुना इजाफा हुआ है. WHO के मुताबिक फरवरी के आखिर से लेकर मध्य जुलाई तक संक्रमित होनेवाले 60 लाख मरीजों में से 15 फीसद की उम्र 15-24 साल के बीच रही जबकि इससे पहले ये संख्या 4.5 फीसद थी.


कोरोना संक्रमित युवाओं की संख्या में उछाल 


कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उछाल देखकर कई मुल्कों ने दूसरी लहर की आशंका जताई है. जिसके चलते उन्हें नई पाबंदियों समेत यात्रा पर रोक लगाने का फैसला उठाना पड़ा है. पिछले पांच महीनों में संक्रमित होनेवाले युवाओं की तादाद तीन गुना ज्यादा हो गई है. ये ऐसे युवा हैं जो नाइटक्लब और समुद्र तट पर जाकर कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं.


यहां तक कि वियतनाम में भी एक बार फिर कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. जबकि जनवरी में सख्त उपाय के जरिए काबू पाने को लेकर उसकी तारीफ हो चुकी थी. नए ट्रेंड के पीछे विशेषज्ञों का कहना है कि युवा मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति ज्यादा लापरवाह हो रहे हैं.


यात्रा से भी कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ रहा है. युवा झुंड में काम करना, समुद्र तट पर सैर करना, पब या अन्य जगहों पर जाना पसंद करते हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रति ध्यान नहीं दिया जाता है. इसलिए अगर उन्हें संक्रमण से बचना है तो उन्हें भी एहतियाती उपाय पर ध्यान देना होगा जैसा ज्यादा उम्र के लोग करते हैं.


WHO प्रमुख लापरवाही के प्रति कर चुके हैं सावधान


इससे पहले पिछले सप्ताह WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने जिनेवा में न्यूज कांफ्रेंस के दौरान कहा था, "हम पहले भी सावधान कर चुके हैं और फिर कर रहे हैं कि युवा अजेय नहीं हैं." उन्होंने कोरोना वायरस को गंभीरता से लेने की लोगों से अपील की थी. साथ ही ये भी बताया था कि युवा संक्रमित हो सकते हैं और दूसरों को संक्रमित भी कर सकते हैं. इसके अलावा उनकी मौत भी हो सकती है.


ज्यादा टीवी देखने से स्ट्रोक और हार्ट अटैक से मौत का है खतरा, शोधकर्ताओं ने बताया कितनी देर देखें स्क्रीन


Health Tips: मॉनसून में फ्लू से बचने के लिए इन 5 चीजों का करें सेवन, बढ़ेगी इम्यूनिटी