Coronavirus संकट के बीच उम्मीद की किरण-वुहान में 5 दिन से कोई नया केस नहीं, ग्लोबल रिकवरी में भी हुआ इजाफा
कोरोना वायरस के फैलते आतंक के बीच भी कुछ अच्छी खबरें आ रही हैं जो उम्मीद की किरण जगा रही हैं. चीन के वुहान में 5 दिनों में कोई नया केस नहीं आया है.
नई दिल्लीः इस समय कोविड-19 के खतरे से जूझ रहे दुनिया के कई देशों की स्थिति बेहद खराब है और इटली में तो एक दिन में रिकॉर्ड 743 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद वहां मरने वाले लोगों की संख्या 6820 पहुंच गई है और दुनिया भर में कोरोना वायरस के असर से करीब 19,000 लोगों की मौत हो गई है.
हालांकि इस बुरे माहौल में भी एक आशा की किरण नजर आ रही है और कहा जा सकता है कि लोगों को उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना चाहिए. दरअसल जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर जॉएस करम ने एक ट्वीट किया है और इसमें बताया है कि कैसे कोरोना वायरस के चलते लगातार खराब होती स्थितियों में भी कुछ अच्छी बातें हैं.
जॉएस करम ने एक ट्वीट में लिखा है कि वुहान में पिछले 5 दिनों में एक भी नया कोरोन वायरस का केस नहीं आया है और रविवार और सोमवार को इटली में मरने वालों की संख्या में गिरावट आई है. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का कोरोना वायरस का टेस्ट निगेटिव आया है और दुनिया भर में रिकवर होने वालों की संख्या 1 लाख हो गई है.
Some good #COVIDー19 news today:
• No new cases in Wuhan for 5 days • Italy deaths rate ↘️ in last 2 days • Global # of Recoveries >100,000 • Merkel tested Negative • No new deaths in 150 Countries • Moderna may provide limited vaccine access by Fall • > curfews & testing — Joyce Karam (@Joyce_Karam) March 23, 2020
इसके अलावा जॉएस करम ने ये भी लिखा है कि 150 देशों में कोई नई मौत की खबर नहीं आई है और देशों में कर्फ्यू और टेस्टिंग को लेकर स्थिति सुधरी है.
बता दें कि कोरोना वायरस की दहशत दुनिया में इस कदर छाई है कि कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन घोषित कर रखा है. भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात से 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है और 14 अप्रैल तक लोगों को घर से निकलने से मना कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें