हवाई स्वास्थ्य विभाग ने तीन मामलों का एलान किया है जिसमें पूरी तरह से टीका लगाया हुआ व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित हो गया. खबरों के मुताबिक, ये शख्स हवाई का स्वास्थ्य कर्मी है और उसने कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज लिया था. मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पूरी तरह टीकाकरण का मतलब शख्स को मॉडर्ना या फाइजर की वैक्सीन का दोनों डोज लगना है.
पूरी तरह टीकाकरण के बाद भी पॉजिटिव
आंशिक रूप से डोज लगवा चुके एक नागरिक में भी ब्रिटिश वैरिएन्ट B.1.1.7 पाए जाने का 8 मार्च को सनसनीखेज मामला सामने आया है. 11 मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी ने वैक्सीन का दोनों डोज लेने के एक महीने बाद सफर किया था. शख्स और उसके सह यात्री को कोई लक्षण नहीं था और घर आने से पहले उन्होंने जांच करवाया. हवाई पहुंचने पर सामने आए जांच नतीजों से पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ.
क्या आप वैक्सीन लेने के बाद पॉजिटिव हो सकते हैं?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, वैक्सीन लगवाना आपको सुरक्षित कर सकता है. लेकिन आपको अभी भी महामारी के बुनियादी नियम जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता का पालन करने की जरूरत होगी. नियमों के पालन में नाकामी आपको खतरे में डाल सकती है. सीडीसी ने एक बयान में पहले कहा था, "वैक्सीन से सुरक्षित लोगों को अभी भी कोविड-19 संक्रमण की संभावना हो सकती है.
वायरस के फैलाव को रोकने के लिए क्या करना चाहिए?
इसका सीधा जवाब है कि आप सुरक्षात्मक उपायों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. टीकाकरण शुरू है लेकिन वायरस ने हमें छोड़ा नहीं है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के सामने खुद को प्रदर्शित करना आपको दोबारा संक्रमण के खतरे में डाल सकता है. कोविड-19 वैक्सीन का दो डोज सीमित समय के लिए आपको सुरक्षित रख सकता है मगर बिना मास्क के आपको घूमने की आजादी नहीं देता.
छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना के 645 नए केस, अब तक 3897 लोगों की हो चुकी मौत