मास्को: दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है. रूस में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और उसके कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच रूस ने भारत के द्वारा की गई ज़रूरी मेडिकल सप्लाई के लिए आभार जताया है.


रूस की ओर से राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के प्रवक्ता पेस्कोव ने भारत का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भारत के द्वारा की गई मेडिकल सप्लाई सहयोग की मिसाल है. उनकी ओर से आगे कहा गया कि भारत भी कोरोना वायरस के संक्रमण और संकट से गुजर रहा है. ऐसे समय में भी भारत के द्वारा की गई मदद का वह भारत का आभार जताता है.


उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल दौर में भारत का यह फ़ैसला दोनों देशों के मज़बूत संबंधों को दर्शाता है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण रूस में भी अब संक्रमित लोगों की संख्या और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.


ग़ौरतलब है कि रूस में अब तक 32 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस के कारण रूस में मरने वालों की तादाद 273 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो रूस में 41 मौतें दर्ज की गईं. इसके अलावा रूस में 4 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.


आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने 25 मार्च को कोरोना वायरस के सिलसिले में फ़ोन पर बात भी की थी.


यहां पढ़ें


सरकार का दावा: लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर में आई कमी


COVID 19: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- इस साल हजारों अतिरिक्त बच्चों की मौत हो सकती है