कोरोना वायरस का खतरा अब हज पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है. दुनिया भर से मुसलमान साल भर में एक बार विशेष समय पर हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं. मगर इस बार उनके लिए इस्लाम की अहम इबादतों में से एक को अदा करना मुश्किल लग रहा है.


कोरोना संकट के बीच नहीं हो पाएगा हज ? 


मंगलवार को सऊदी अरब के हज मंत्री मोहम्मद बिन्तेन ने मुसलमानों से इस बार हज की तैयारियां स्थगित करने की अपील की है. ऐसा उन्होंने अपने शहरों में कोरोना वायरस के फैलने के डर के चलते कहा है. इस साल जुलाई और अगस्त महीने तक हज पर जानेवाले तीर्थ यात्रियों की तादाद करीब 2 मिलियन बताई जा रही है. इससे पहले सऊदी अरब ने उमरा को निलंबित करने का फैसला लिया था. मंत्री ने बताया कि खास वक्त तक उमरा के लिए जिन लोगों ने वीजा ले रखा था उनकी रकम लौटा दी जाएगी.


मंत्री ने की हज यात्रा स्थगित करने की अपील  


कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से लोगों को मक्का-मदीना और सऊदी अरब की राजधानी रियाद में दाखिल होने से रोका जा रहा है. मुल्क भर में करीब 10 लोगों की जान संक्रमण के चलते चली गई है जबकि 1563 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित बताए जा रहे हैं. मोहम्मद बिन्तेन ने सरकारी टेलीविजन चैनल से बात करते हुए कहा, "सऊदी अरब हज और उमरा के लिए आनेवालों के स्वागत को तैयार है. मगर वर्तमान संकट में हम तीर्थ यात्रियों और अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा को लेकर भी चिंतित हैं. लिहाजा सभी देशों के मुस्लिम भाइयों से अपील की जाती है कि हालात ठीक होने तक हज का इंतजार करें.


आपको बता दें कि अब तक सऊदी अरब ने अभी हज को पूरी तरह से रोका नहीं है, बल्कि अभी इंतजार करने को कहा है. इसका सीधा मतलब ये है कि अगर हालात सुधरते हैं तो इस बार भी हज की इजाजत दी जा सकती है और अगर हालात जस के तस बने रहे तो शायद मक्का की इतिहास में पहला मौका होगा जब पूरी दुनिया के लोग हज के मौके पर इकट्ठा नहीं हो पाएंगे.


सोनिया गांधी ने PM मोदी को घेरा, कहा- लॉकडाउन का फैसला बिना तैयारी के लिया, लोगों को हो रही है दिक्कत


Lockdown: जम्मू पुलिस ने 11 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार


'