जर्नल एलर्जी में प्रकाशित एक नई स्टडी में वैज्ञानिकों, मेडिकल शोधकर्ताओं और ऑस्ट्रिया के मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ वियना के कुछ लोगों ने हल्के COVID -19 के सात विभिन्न रूपों की पहचान की है. इसके अलावा यह दावा भी किया गया है कि नोवेल कोरोनावायरस प्रारंभिक संक्रमण का पता लगाने के 10 सप्ताह बाद भी प्रतिरक्षा प्रणाली में काफी परिवर्तन छोड़ देता है. हालांकि शोधकर्ता और वैज्ञानिक क्लीनिकली अप्रूवड वैक्सीन विकसित करने और घातक वायरस के प्रसार को कंट्रोल करने की दिशा में अथक प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में यह नई खोज मरीजों के इलाज और वायरस के खिलाफ संभावित टीके के विकास में एक बड़ी सफलता साबित हो सकती है.
स्टडी में कोविड 19 को हरा चुके 109 लोग हुए शामिल
रिसर्च का नेतृत्व इम्यूनोलाजिस्ट विनफ्रेड एफ पिकल और एलर्जोलॉजिस्ट रुडोल्फ वैलेन्टा द्वारा किया गया था. ये दोनों ऑस्ट्रिया के पैथोफिज़ियोलॉजी, इन्फेक्शियोलॉजी और इम्यूनोलॉजी, मेडिकल विश्वविद्यालय के केंद्र से संबंधित हैं. इस स्टडी में कोविड-19 को हरा चुके 109 लोगों और 98 स्वस्थ लोगों को शामिल किया गया था.
लक्षणों में शामिल हैं
बुखार, ठंड लगना, थकान और खांसी के साथ फ्लू जैसे लक्षण.
सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे कि राइनाइटिस, छींकने, गले में खराश और नाक में जमाव और जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में दर्द.
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द.
आंख और श्लेष्मा झिल्ली में सूजन जैसे लक्षण.
निमोनिया और सांस की तकलीफ के साथ फेफड़े की समस्याएं.
दस्त, मतली और सिरदर्द सहित गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं.
गंध और स्वाद का न आना और अन्य लक्षण.
ये भी पढ़ें
सारनाथ में पर्यटकों को आकर्षित करने का नया प्लान, जल्द शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो