कोरोना वायरस के बीच कुछ सकारात्मक पहलू, प्रदूषण हुआ कम, भौतकिवादी दौर में भी लोग बन रहे हैं एक दूसरे के मददगार
कोरोना वायरस के कारण कुछ सकारात्मक पहलू भी सामने आए हैं.ऐसी घटनाएं सामान्य दिनों में लोगों के बीच नजर नहीं आती थीं.
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है. इसके संक्रमण से मरनेवालों की तादाद हर लम्हे बढ़ रही है. वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जगह-जगह लॉकडाउन किया जा रहा है. नागरिकों को जबरदस्ती घरों में भेजा जा रहा है. लोगों को यात्रा करने से मना किया जा रहा है. मगर इन सबके बावजूद कुछ ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिनको आम दिनों में नहीं देखा जा सकता.
कोरोना वायरस के चलते कुछ हौसला बढ़ानेवाली घटनाएं
प्रदूषण में कमी- जगह- जगह लॉकडाउन के कारण प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है. गाड़ियों और औद्योगिक उत्पादन से निकलनेवाले प्रदूषण के कारक गैसें बहुत हद तक कम हो गयी हैं. चीन और इटली में नाइट्रोजन डायऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड में गैर मामूली गिरावट देखी जा रही है. न्यूयॉर्क की भी यही हालत है. पर्यावरणविदों का अनुमान है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कार्बन मोनो ऑक्साइड में करीब 50 फीसद की कमी हुई है. उनका ये भी कहना है कि कर्मचारियों के घर से काम करने की छूट और हवाई उड़ानों की बंदी के कारण दुनिया भर में प्रदूषण में कमी बनी रहेगी. इटली के वेनिस शहर में नदियों, तालाबों के पानी पहले से ज्यादा साफ हो गये हैं.
भौतकिवादी युग में लोग बन रहे हैं एक दूसरे के मददगार
महामारी के दौर में लोग भौतिकता छोड़ कर एक दूसरे के मददगार बन रहे हैं. न्यूयॉर्क के दो लोग 1300 कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर वायरस के खतरे से निपटने और घरों में फंसे हुए लोगों की मदद करने में लग गए हैं. ब्रिटेन में महामारी का मुकाबला करने के लिए सहायता लोगों ने सहायता केंद्र स्थापित कर लिया है. इसी तरह मरीजों की मदद करने का रुजहान कैनेडा में भी देखने को मिल रहा है. अमेरिका में स्टोर पर नोटिस लगाकर सिर्फ और सिर्फ जरूरी सामानों के खरीदने की अपील की गई है. ऑस्ट्रेलिया के सुपर बाजार में बुजुर्गों के लिए समय सीमा निर्धारित कर दिया गया है. स्पेन में आइसोलेटेड लोगों के लिए एक फिटनेस इंस्ट्रक्टर व्यायाम करने की तरकीब लोगों को सीखा रहे हैं.
Complete List: घबराएं नहीं, यहां जानें कोरोना वायरस को लेकर अपने राज्य का हेल्पलाइन नंबर
गोवा में कोरोना के 3 मरीज, CM प्रमोद सावंत ने की पुष्टि, तीनों हाल ही में विदेश से लौटे थे