Coronavirus: मौत के मामलों में चीन से ऊपर पहुंचा स्पेन, जानिए दुनिया भर में कैसे हैं हालात
अमेरिका में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 हज़ार के पार जा चुकी है.ब्रिटेन में भी 433 लोगों की मौत हो गई है और 8 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं.
जानलेवा कोरोना वायरस ने दुनिया भर के देशों को चपेट में ले रखा है. चीन से शुरू हुए इस वायरस से जहां सबसे अधिक इटली प्रभावित है तो स्पेन भी हर दिन हालात बदतर होते जा रहे हैं. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश भी कोरोना के संक्रमण से अपने नागरिकों नहीं बचा पा रहे हैं. दुनियाभर में 4 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं. वहीं 19 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बताते हैं कि इस ख़तरनाक वायरस से दुनिया भर में देशों में कितने बुरे हालात पैदा हो गए हैं.
स्पेन में तेज़ी से बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा, संक्रमण के मामलों में भी इज़ाफ़ा
स्पेन में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है. मौत के मामले सबसे ऊपर इटली है. जहां अब तक 6 हज़ार से अधिक मौतें हो चुकी है. वहीं दूसरे नंबर स्पेन हैं. स्पेन में कोरोना के कारण अब तक 3,434 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके कारण स्पेन की राजधानी के मैड्रिड हॉल और शॉपिंग सेंटर को अस्थाई तौर पर मुर्दाघर में तब्दील कर दिया गया है.
वहीं स्पेन के लोगों में संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्पेन में बीते 24 घंटों में 5,552 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों को मिलाकर अब स्पेन में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 47,610 हो गई है. स्पेन में सबसे अधिक मामले राजधानी के आस-पास के मध्य क्षेत्र में देखने को मिले हैं. स्पेन की रक्षा प्रवक्ता ने बताया कई इलाक़ों में बुजुर्ग लोग घरों में मृत मिले हैं. वहीं कुछ घरों में बुजुर्ग बेसहारा घरों में क़ैद हैं. सेना को भी इस वायरस से लड़ाई में लगाया गया है.
अमेरिका और ब्रिटेन में भी बुरा हाल, प्रिंस चार्ल्स संक्रमित पाये गये
ताकतवर देशों में शुमार अमेरिका और ब्रिटेन में भी कोरोना के कारण बुरा हाल है. अमेरिका में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 हज़ार के पार जा चुकी है. वहीं अब तक इस जानलेवा वायरस के कारण 785 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका भी इस वक्त लॉकडाउन का सामना कर रहा है. वहीं ब्रिटेन में भी 433 लोगों की मौत हो गई है और 8 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं. ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स बुधवार को नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है।चार्ल्स की पत्नी कैमिला की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों स्कॉटलैंड में अलग थलग रह रहे हैं।कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है , 'एबरडीनशरमेंनेशनलहेल्थसर्विसनेउनकीजांचकी।
इटली में भी बुरा हाल, ईरान-फ्रांस भी परेशान
इस बीच दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 19,246 हो गई है। इटली में इस वायरस से 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 69,176 लोग संक्रमित है और 8,326 लोग ठीक हो गये है. कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों में ईरान है जहां 2,077 लोगों की मौत हुई और इससे 27,017 लोग संक्रमित हुए। फ्रांस में इस वायरस से 1,100 लोगों की मौत हुई और 22,302 मामले सामने आये है। अफ्रीकी देश लीबिया में भी इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।
यहां पढ़ें
Coronavirus Live Updates: भारत में COVID-19 के मरीजों की संख्या 606 हुई
अफगानिस्तान: राजधानी काबुल के गुरुद्वारे पर हमले में 27 लोगों की मौत, पीएम मोदी बोले- मन काफी दुखी