इटली: इटली में कोरोना को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इटली में सभी खेल प्रतियोगताएं अगले महीने तक बिना दर्शकों की होंगी. इटली में 107 लोग कोरोना वायरस की वजह से मर गए हैं जबकि करीब 3 हजार लोग इससे प्रभावित हैं.


कोरोना वायरस से इटली में मरने वालों की संख्या पहुंची 100 के पार


कोरोना वायरस से इटली में मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 100 के पार पहुंच गया और संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्तियों की संख्या तीन हजार से ऊपर चली गई है.
सरकार ने यह जानकारी दी.


पिछले चौबीस घंटों में 28 और लोगों की जान चली गई जिससे मृतकों की संख्या 107 हो गई है.चीन के बाहर कोरोना वायरस से मरने वालों की यह सर्वाधिक संख्या है.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इटली में अब तक संक्रमण के 3,089 मामले दर्ज किए गए हैं.



इटली में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 107 तक पहुंचने के साथ ही इस संक्रमण को फैलने के रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को 15 मार्च तक बंद कर दिया गया. सरकार ने इस आदेश की बुधवार को घोषणा की.


कोरोना को लेकर चारों तरफ खौफ है, लेकिन पिछले कुछ सालों में जो भी वायरस आए हैं, अगर उनसे तुलना करें तो कोरोना से मरने वालों की दर सबसे कम है.
-2003 में फैले सार्स वायरस की मृत्युदर 10% थी
-स्वाइन फ्लू में 4.5%
-इबोला में 25%
-जबकि कोरोना में सबसे कम सिर्फ 2% है.


CoronaVirus: बीमारी से बचाव में N-95 मास्क कितना सुरक्षित और कितना कारगर है? जानिए

CoronaVirus: अब कैसा रोना, एक पैग में पैक होगा कोरोना, क्या है सोशल मीडिया पर हो रहे इस दावे का सच