Coronavirus: कातिल कोरोना के अटैक से परेशान हैं दुनिया के ताकतवर देश, जानिए किस देश में क्या पड़ा असर
हॉस्पिटेलिटी और एविएशन इंडस्ट्री के साथ-साथ लोकल बाजारों पर भी असर पड़ेगा.दुनिया भर के शेयर बाजारों में देखने को मिली गिरावट
नई दिल्ली: दुनिया भर में कातिल कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के कहर दुनिया भर के बड़े-बड़े लोग परेशान है तो बड़े ग्लोबल इवेंट्स भी इसकी वजह से या तो कैंसल हो गए हैं या फिर उनकी तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं. ब्रिटेन में कोरोना पर लोगों को जागरुक कर रहीं स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं तो हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी भी कोरोना की शिकार हो गई हैं. इसके अलावा भारत सरकार ने भी 15 अप्रैल तक के लिए विदेशी लोगों को वीजा देने से इनकार कर दिया है. आपको बताते हैं कि कैसे कोरोना ने किया ग्लोबल अटैक –
भारत में कारोबार पर पड़ेगा असर, आईपीएल पर भी पड़ेगा असर
भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक के लिए विदेशी लोगों को वीजा देने से इनकार कर दिया है. इससे हॉस्पिटेलिटी और एविएशन इंडस्ट्री के साथ-साथ लोकल बाजारों पर भी असर पड़ेगा. अगर बात आंकड़ों की करें तो 2019 में 10 मिलियन से ज्यादा पर्यटक भारत आये थे. इसमें से 1.74 मिलियन लोग मार्च से अप्रैल के बीच ही भारत आए थे. गौरतलब है कि फरवरी से अप्रैल के बीच टूरिस्टों की संख्या भारत में अधिक रहती है. ऐसे में देश में इस बार पर्यटकों की एंट्री पर लगी रोक से भारी नुकसान होने की आशंका है. एयर इंडिया ने भी एंट्री पर रोक के बाद इटली और कोरिया के तीन शहरों में जाने वाली अपनी फ्लाइटें रदद् कर दी हैं.
वहीं कोरोना के खतरे के बीच भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट हुई है. बाजर खुलते ही सेंसेक्स 1700 से ज्यादा अंक गिरा, तो निफ्टी करीब 500 अंक नीचे है. अमेरिकी और जापानी शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार के अलावा इसका असर आईपीएल और भारत-दक्षिण अफ्रीका की सीरिज पर भी देखने को मिल रहा है. जहां विदेश खिलाड़ी 15 अप्रैल से पहले आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. वहीं भारत-दक्षिण अफ्रीका मैचों के दौरान भी खिलाड़ी सावधानियां बरतते नजर आएंगे. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा रद्द हो गई थी.
कोरोना के ग्लोबल अटैक से जूझ रहे ताकतवर देश
भारत ही नहीं कोरोना के ग्लोबल अटैक से बड़े-बड़े ताकतवर देश भी जूझ रहे हैं. अमेरिका ने यूरोप से आने वाले लोगों की एट्री पर बैन लगा दिया है. हालांकि ब्रिटेन के लोगों की एंट्री अभी भी जारी रहेगी. अमेरिका के शेयर बाजार में भी कोरोना का असर देखने को मिला है. न्यूयॉर्क में होने वाले ऑटो शो की तारीखें आगे बढ़ा दी गईं. वहीं एक NBA खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण NBA के सीजन को ही रद्द कर दिया गया. वहीं हॉलीवुड के बड़े स्टार टॉम हैंक्स ने ट्वीट कर बताया कि वो और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं.
इसके अलावा शाओमी के फोन की ऑफलाइन की लॉन्चिंग को भी कैंसिल कर के सिर्फ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग इवेंट में बदल दिया गया. कोरोना की वजह से ही ऐसा PUBG के PUBG Mobile Pro League 2020 के साथ भी हुआ. उन्हें भी अपना ऑफलाइन इवेंट ऑनलाइन में तब्दील करना पड़ा. कोरोना की वजह से ही Samsung ने प्रोडक्शन को कोरिया से वियतनाम शिफ्ट कर दिया. वहीं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना का शिकार हो गए हैं.
वहीं इसका असर विश्व भर के बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. दुनिया भर के शेयर बाजारों में रोज गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों पर भी कोरोना का असर पड़ा है. चीन में मोबाइल इंडस्ट्री की मैन्युफैक्चरिंग का हब होने के कारण इस मार्केट पर भी असर पड़ा है. दुनिया के बड़े-बड़े ताकतवर देशों में शुमार इटली, फ्रांस, ईरान और चीन जैसे देशों की कमर कोरोना ने तोड़ दी है।
यहां पढ़ें
मोबाइल डाटा की कीमतों में हो सकता है भारी उछाल, 10 गुना तक बढ़ेंगे दाम