Coronavirus: दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा हुए संक्रमित मरीज, 2 लाख 11 हजार से ज्यादा लोग मरे
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में अबतक 10 लाख 10 हजार 356 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. वहीं, 56 हजार 797 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के बाद संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है, जहां अबतक दो लाख 29 हजार 422 लोग संक्रमित हैं.
नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में संक्रमण के अबतक 30 लाख 64 हजार 225 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, दो लाख 11 हजार 537 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस महामारी से 9 लाख 22 हजार 387 लोगों ने जंग जीत ली है.
अमेरिका में जारी है मौतों का सिलसिला
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर अमेरिका पर बरपा है. पूरी दुनिया की तुलना में अकेले अमेरिका में कोरोना वायरस के 32 फीसदी के करीब मरीज हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में अबतक 10 लाख 10 हजार 356 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. वहीं, 56 हजार 797 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में एक लाख 38 हजार 990 लोग ठीक भी हुए हैं.
पृथ्वी दिवस के आज पूरे हुए 50 साल, गूगल ने 'मधुमक्खी' को समर्पित किया अपना डूडल
स्पेन दूसरे और इटली तीसरे नंबर पर
अमेरिका के बाद संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है, जहां अबतक दो लाख 29 हजार 422 लोग संक्रमित हैं. वहीं, 23 हजार 511 लोगों की मौत हुई है. स्पेन के बाद तीसरे नंबर पर इटली है, जहां एक लाख 99 हजार 414 मरीज हैं. यहां अबतक 26 हजार 977 लोगों की मौत हो चुकी है.
बाकी देशों का हाल-