Coronavirus: पिछले 24 घंटे में स्पेन-इटली में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत, जानें अमेरिका सहित बाकी देशों का हाल
मेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे में 268 लोगों की मौत हुई है.इटली में वायरस से संक्रमण के मामले 80 हजार 539 हो गए हैं जो लगभग चीन के बराबर है.
नई दिल्ली: दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सवा पांच लाख के पार पहुंच गई है. स्पेन और इटली में ये महामारी सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटों में स्पेन और इटली में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इन दोनों देशों में कोरोना मरीजों की संख्या सवा लाख से ज्यादा है. सिर्फ यूरोप में ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा 85 हजार 344 संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
दुनिया भर में कम से कम 2.8 अरब लोग यानी धरती की एक तिहाई से अधिक आबादी पर लॉकडाउन की वजह से यात्रा करने पर रोक लगी हुयी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के खिलाफ लड़ाई में कीमती समय बर्बाद करने के लिए दुनिया के नेताओं को फटकार लगायी और कहा कि हमने पहले मौके को गंवा दिया और अब यह दूसरा अवसर है जिसे नहीं गंवाना चाहिए. इस बीमारी के कारण 24 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसने लाखों लोगों की आजीविका को प्रभावित किया और विश्व अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया.
स्पेन में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस
यूरोप में स्पेन ऐसा देश है, जहां इसका प्रकोप सबसे तेजी से फैल रहा है. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल करीब 8,600 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 718 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ मृतकों की कुल संख्या चार हजार 365 हो गई है. स्पेन में अबतक 57 हजार 786 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं.
इटली में मरने वालों की संख्या 8 हजार के पार
इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6153 नये मामले सामने आए हैं. इटली में वायरस से संक्रमण के मामले 80 हजार 539 हो गए हैं जो लगभग चीन के बराबर है. इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कोरोना वायरस से 712 मौत की सूचना दी, जिससे देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 8 हजार 165 हो गई है जो दुनिया भर में सर्वाधिक है.
फ्रांस में एक दिन में रिकॉर्ड 365 लोगों की मौत
फ्रांस में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान 16 साल एक किशोरी सहित 365 लोगों की मौत हो गई. यह देश में इस महामारी से एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है. फ्रांस में वायरस से कुल 1696 लोगों की मौत हो गई. फ्रांस में अभी तक 29 हजार 155 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. वास्तविक संख्या काफी ज्यादा हो सकती है क्योंकि अधिक खतरा वाले रोगियों की जांच रिपोर्ट सुरक्षित रखी गई है.
अमेरिका में 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए
वहीं, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे में 268 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 85 हजार 377 है और अभी 1295 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में कारोबारियों, अस्पतालों और सामान्य नागरिकों की मदद करने के लिए अभूतपूर्व 2,200 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज को मंजूरी दी गयी है. इस योजना में हर वयस्क को 1,200 डॉलर और बच्चे को 500 डॉलर दिए जाएंगे.
अकेले यूरोप में कोरोना वायरस से 15 हजार से ज्यादा की मौत
कोरोना वायरस से यूरोप में 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. यूरोप में कुल 15 हजार 500 मौत हो चुकी है जिनमें इटली में 8165, स्पेन में 4365 और फ्रांस में 1696 लोगों की मौत शामिल है. यह वायरस सबसे पहले दिसंबर में चीन में सामने आया था.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus Impact: हज़ारों मौत और लाखों बीमार, जानिए कोराना ने कैसे दुनिया को बना लिया है 'बंदी'
Coronavirus: देश में 700 के पार हुई मरीजों की संख्या, 16 की मौत, 45 ठीक हुए