नई दिल्ली: पिछले करीब पांच महीने से कोरोना महामारी का दुनियाभर में कहर जारी है. लेकिन इसका इलाज ढूंढने में अब तक सफलता नहीं मिली है. इस बीच जापान ने रेमडेसिविर दवा को COVID 19 से संक्रमित मरीज के इलाज के लिए मंजूरी दी है. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.


इससे पहले अमेरीका ने रेमडेसिविर को गंभीर तौर पर बीमार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. दावा है कि इससे कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक हो सकते हैं. अमेरिका की गिलीएड साइंस नाम की कंपनी रेमिडेसिविर दवा बनाती है. इस दवा को इबोला के इलाज के लिए इस्तेमाल किया गया था.


दुनियाभर में अब तक 38 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका है, यहां 1,263,898 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से करीब 75 हजार लोगों की मौत हुई है.