वाशिंगटन: कोरोना से दुनिया भर में अब तक 4973 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। अमेरिका में भी कोरोना के कारण अब तक 41 मौतें हो चुकी हैं। इसी वजह से अमेरिका ने यूरोप के नागरिकों की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है। ताजा खबर ट्रंप की एक राजनैतिक मुलाकात को लेकर है। उन्होंने आयरलैंड के पीएम लियो वराडकर को नमस्कार कर उनका अभिवादन किया।


हाथ नहीं मिलाया, नमस्कार कर दोनों ने किया अभिवादन


कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और वाशिंगटन की यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने गुरुवार को यहां व्हाइट हाउस में ‘‘नमस्ते’’ कह कर एक दूसरे का भारतीय परंपरा से अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते यह जरूरी है। ओवल हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय) में पत्रकारों ने पूछा कि वे कैसे एक दसरे का अभिवादन करेंगे ? तब ट्रम्प और भारतीय मूल के वराडकर ने हाथ जोड़ कर एक दूसरे को नमस्ते किया। ट्रम्प ने कहा, ‘‘ आज हम हाथ नहीं मिलाएंगे। हम एक दूसरे को देख कर कहेंगे कि हम क्या करेंगे। आप जानते हैं इससे थोड़ा अजीब एहसास होगा।’’ जब एक अन्य पत्रकार ने पूछा कि क्या वे हाथ मिलाएंगे, तब वराडकर ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया और पत्रकारों को दिखाया कि कैसे वह राष्ट्रपति का अभिवादन करेंगे। ट्रम्प ने भी हाथ जोड़कर नमस्ते किया।


ट्रंप को याद आई भारत यात्रा, किया जिक्र


ट्रम्प ने कहा, ‘‘मैं हाल में भारत से लौटा हूं और वहां मैंने किसी से हाथ नहीं मिलाया। और यह आसान था क्योंकि वहां ऐसा ही है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरी बार नमस्ते के लिए हाथ जोड़े। ट्रम्प ने अभिवादन के जापानी तरीके को भी दिखाया। उन्होंने कहा, ‘‘वे (भारत और जापान) सिर झुकाते हैं। उन्होंने टिप्पणी की कि झुकने और नमस्ते कहने से उन्हें अजीब सा अनुभव होता है।


यहां पढ़ें


Coronavirus से भारत में पहली मौत की पुष्टि, कर्नाटक में 76 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा, देशभर में 74 लोग संक्रमित 


Coronavirus से आपको बचाने के लिए भारत सरकार ने उठाए हैं ये बड़े कदम