कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को वैक्सीन को लेकर मिली सफलता
अमेरिका के यूनिर्वसिटी ऑफ पीट्सबर्ग के वैज्ञानिकों को जानवरों पर कोरोना के वैक्सीन की जांच में शुरुआती कामयाबी मिली है. यूनिर्वसिटी ऑफ पीट्सबर्ग के वैज्ञानिकों के अनुसार चूहे पर किये गए प्रयोग के दौरान पॉजिटिव रिस्पांस मिला है.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस का संक्रमण देश-दुनिया में तेजी से फैल रहा है. दुनिया भर में अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 47 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं खबर आ रही है की अमेरिका के यूनिर्वसिटी ऑफ पीट्सबर्ग के वैज्ञानिकों को जानवरों पर कोरोना के वैक्सीन की जांच में शुरुआती कामयाबी मिली है. यूनिर्वसिटी ऑफ पीट्सबर्ग के वैज्ञानिकों के अनुसार चूहे पर किये गए प्रयोग के दौरान पॉजिटिव रिस्पांस मिला है.
शोधकर्ताओं ने प्रसिद्ध ब्रिटिश मेडिकल मैग्जीन द लैंसेट में इस शुरुआती जांच को प्रकाशित भी किया गया है. इसमें बताया गया है कि चूहों को दी गई वैक्सीन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी का उत्पादन किया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि चूहों ने वायरस को बेअसर करने के लिए एंटीबॉडी के साथ प्रतिक्रिया की है. शोधकर्ताओं के अनुसार आने वाले समय में वह इसका परिक्षण इंसानों पर करने वाले हैं. इसके लिए वह अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से नई दवा की मंजूरी की प्रक्रिया में हैं.
वरिष्ठ शोधकर्ता एंड्रिया गाम्बोटो का कहना है कि उनकी टीम इस परिक्षण में इसलिए सफल हुई क्योंकि वह अपने इस प्रयोग पर काफई समय पहले से रिसर्च कर रहे हैं. उनका कहना है कि 2003 में SARS-CoV और 2014 में MERS-CoV वायरस कोरोना वायरस से काफी निकटता रखता है. गाम्बोटो के अनुसार स्पाइक प्रोटीन वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा को प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण है. उनका कहना है कि SARS-CoV और MERS-CoV से मिले अनुभव ने उन्हें काफी सहायता प्रदान की है.
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 53 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 181 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे में COVID-19 से 328 लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है.
COVID-19: पॉजिटिव केस 2400 के पार, दिल्ली में 141 नए मामले आए, पढ़ें राज्यवार आंकड़े तब्लीगी जमात गतिविधियों में शामिल 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट में डाला गया, वीजा भी रद्द