WHO On Covid-19 Pandemic: कोरोनो महामारी (COVID-19 Pandemic) से पूरी दुनिया में जंग जारी है. इस बीच कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर आई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने उम्मीद जताई कि इस घातक महामारी का अंत अब नजदीक है. उन्होंने बुधवार को कहा कि दुनिया कभी भी इस महामारी के खात्मे के लिए इससे बेहतर हालात में नहीं दिखी है.
इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख चेतावनी भी दी है और कहा कि इसके प्रति लापरवाही घातक हो सकती है. उन्होंने दुनिया के देशों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए सतर्क रहने और अपनी कोशिशों को जारी रखने की अपील की.
महामारी का अंत नजदीक
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा कि हम कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए इससे बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहे. हम अभी वहां नहीं पहुंचे हैं, लेकिन अंत नजदीक है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि दुनिया को इस मौके का फायदा उठाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है. अगर हम अभी इस मौके का लाभ नहीं उठाते हैं तो हमारे सामने और वायरस के अधिक वेरिएंट्स, अधिक मौतें और अधिक समस्याएं बढ़ने का खतरा होगा.
फिनिश लाइन के पास?
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी को रोकने के लिए किए गए प्रयास मैराथन धावक के फिनिश लाइन के पास होने के समान हैं. कोरोना के खिलाफ अब दौड़ना बंद करने पर ये सबसे बुरा समय होगा. उन्होंने कहा कि अब कड़ी मेहनत करने और यह सुनिश्चित करने का वक्त है कि हम लाइन पार करें और अपनी कड़ी मेहनत और प्रयासों से इस महामारी से पूरी तरह से निपटने की ओर बढ़ें
वैश्विक स्वास्थ्य सेवा हुई थी प्रभावित
साल 2020 में चीन के वुहान क्षेत्र में कोरोना महामारी देखे जाने के बाद से पूरी दुनिया में ये वायरस तेजी से फैल गया था. COVID को एक अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था. बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत समेत कई दूसरे देशों के साथ मार्च 2020 में और उसके आसपास लॉकडाउन लगा दिया गया था.
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में मानव जाति को झकझोर कर रख दिया. 2019 में महामारी की शुरूआत के बाद से वायरस ने 6.5 मिलियन से अधिक लोगों की जान ली. वहीं, 606 मिलियन लोग संक्रमित हुए. कोविड-19 महामारी (Covid Pandemic) की वजह से वैश्विक स्वास्थ्य सेवा और कई देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी.
ये भी पढ़ें:
Omicron New Variant: तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन BA.4.6, जानिए कितना है खतरनाक?