अमेरिका में कोरोना से अबतक सवा दो लाख से ज्यादा मौतें, करीब 90 लाख मामलों के साथ टॉप पर
अमेरिका में कोरोना वायरस के अबतक 89 लाख 62 हजार 783 मामले सामने आ चुके हैं.ब्राजील में कोरोना वायरस के अबतक 54 लाख 11 हजार 550 मामले सामने आ चुके हैं.
न्यूयॉर्क: अमेरिका में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. अमेरिका में कोरोना के अबतक 89 लाक से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अबतक सवा लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका दुनिया का सबसे खराब स्थिति वाला देश है. वहीं दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर पर ब्राजील है.
अमेरिका की स्थिति
वेबसाइट वर्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के अबतक 89 लाख 62 हजार 783 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दो लाख 37 हजार 45 मौत लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 58 लाख 33 हजार 824 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में फिलहाल 28 लाख 97 हजार 914 एक्टिव केस हैं. इनमें से 16 हजार 611 लोगों की हालत गंभीर है.
ब्राजील की स्थिति
ब्राजील में कोरोना वायरस के अबतक 54 लाख 11 हजार 550 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक लाख 57 हजार 451 मौत लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 48 लाख 65 हजार 930 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में फिलहाल तीन लाख 88 हजार 169 एक्टिव केस हैं. इनमें से 8 हजार 318 लोगों की हालत गंभीर है.
दुनिया की स्थिति
वेबसाइट वर्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के चार लाख 27 हजार 932 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक लाख 48 हजार 489 लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर दुनियाभर भर में अबतक कोरोना के चार करोड़ 37 लाख 74 हजार 820 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक कुल 11 हजार 64 हजार 486 लोगों की मौत हो गई. अबतक तीन करोड़ 21 लाख 78 हजार 177 लोग ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
Covid-19 vaccine: भुवनेश्वर में स्वदेशी वैक्सीन का जल्द शुरू होगा अंतिम चरण का मानव परीक्षण
आज 2+2 मीटिंग में होगा बड़ा सैन्य करार, भारत को सटीक निशाना लगाने में मिलेगी मदद