न्यूयॉर्क: अमेरिका, भारत और ब्राजील में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. अमेरिका में कोरोना के अबतक 92 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अबतक दो लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका दुनिया का सबसे खराब स्थिति वाला देश है. वहीं दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर पर ब्राजील है. ब्राजील में अबतक 54 लाख 96 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं.
अमेरिका की स्थिति
वेबसाइट वर्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के अबतक 92 लाख 12 हजार 767 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दो लाख 34 हजार 177 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 59 लाख 83 हजार 345 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में फिलहाल 29 लाख 95 हजार 245 एक्टिव केस हैं. इनमें से 16 हजार 950 लोगों की हालत गंभीर है.
ब्राजील की स्थिति
ब्राजील में कोरोना वायरस के अबतक 54 लाख 96 हजार 402 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक लाख 59 हजार 33 मौत लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 49 लाख 54 हजार 159 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में फिलहाल तीन लाख 83 हजार 210 एक्टिव केस हैं. इनमें से 8 हजार 318 लोगों की हालत गंभीर है.
दुनिया की स्थिति पर एक नज़र
वेबसाइट वर्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दुनिया में कोरोना के करीब दो लाख 88 हजार 922 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 7 हजार 194 लोगों की मौत हो गई है. दुनियाभर भर में अबतक कोरोना के चार करोड़ 53 लाख 12 हजार 762 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक कुल 11 हजार 85 हजार 733 लोगों की मौत हो गई. अबतक तीन करोड़ 29 लाख 85 हजार 561 लोग ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: दुनियाभर में अबतक 4.53 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित, 11 हजार 85 हजार से ज्यादा मौतें