Coronavirus Updates: कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 217 देशों में फैल चुका है. अब भी कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी हो रही है. दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड छह लाख 38 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 9 हजार 593 लोगों की मौत हो गई. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में हालात बेहद खराब हैं. वहां हर रोज डेढ़ से दो लाख मामले सामने आ रहे हैं.
दुनिया में करीब 13 लाख कोरोना मरीजों लोगों की मौत
वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में अबतक पांच करोड़ 30 लाख 69 हजार मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 12 लाख 98 हजार 493 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3 करोड़ 71 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 45 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 95 हजार लोगों की हालत गंभीर है.
किस देश में कितने केस?
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में एक लाख 59 हजार नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 87 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 43 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 34 हजार मामले दर्ज किए गए.
- अमेरिका: केस- 10,869,976, मौत- 248,541
- भारत: केस- 8,727,900, मौत- 128,686
- ब्राजील: केस- 5,783,647, मौत- 164,332
- फ्रांस: केस- 1,898,710, मौत- 42,960
- रूस: केस- 1,858,568, मौत- 32,032
- स्पेन: केस- 1,484,868, मौत- 40,461
- यूके: केस- 1,290,195, मौत- 50,928
- अर्जेंटीना: केस- 1,284,519, मौत- 34,782
- कोलंबिया: केस- 1,174,012, मौत- 33,491
- इटली: केस- 1,066,401, मौत- 43,589
20 देशों में 5 लाख से ज्यादा कोरोना केस
दुनिया के 20 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा चौथा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें-
कपड़े का नया मास्क एक घंटे धूप में रहने पर 99.9% जीवाणु और वायरस को मार सकता है- अध्ययन
कम विकसित देश फाइजर की वैक्सीन लेने को तैयार नहीं, जानिए वजह