World Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच करोड़ के करीब पहुंच गई है. दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 4 लाख 90 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 6 हजार 613 लोगों की मौत हो गई. बीते दिन मैक्सिको में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद अमेरिका, इटली, ईरान, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में हालात बेहद खराब हैं. वहां हर रोज एक लाख मामले सामने आ रहे हैं.
दुनिया में सवा 13 लाख कोरोना मरीजों की मौत
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया में अबतक पांच करोड़ 48 लाख मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 13 लाख 24 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3 करोड़ 81 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 53 लाख लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है. जिसमें से एक लाख लोगों की हालत गंभीर है.
कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में एक लाख 35 हजार नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 88 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 30 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 14 हजार मामले दर्ज किए गए.
- अमेरिका: केस- 11,363,464, मौत- 251,826
- भारत: केस- 8,845,617, मौत- 130,109
- ब्राजील: केस- 5,863,093, मौत- 165,811
- फ्रांस: केस- 1,981,827, मौत- 44,548
- रूस: केस- 1,925,825, मौत- 33,186
- स्पेन: केस- 1,492,608, मौत- 40,769
- यूके: केस- 1,369,318, मौत- 51,934
- अर्जेंटीना: केस- 1,310,491, मौत- 35,436
- कोलंबिया: केस- 1,198,746, मौत- 34,031
- इटली: केस- 1,178,529, मौत- 45,229
14 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत
दुनिया के 14 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 9 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है. दुनिया में 56 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली. वहीं दुनिया के 20 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा चौथा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें-
एलन मस्क ने एक ही दिन में चार बार करवाया कोरोना टेस्ट, सामने आई ये बड़ी गड़बड़ी
राजधानी वॉशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन में उतरे हजारों लोग, 'WE Want Trump' के नारे भी लगाए