Coronavirus Updates: कई देशों में सर्द मौसम के साथ साथ अब कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी होने लगी है. दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के छह लाख 13 हजार 436 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 10 हजार 180 लोगों की मौत हो गई. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में हालात बेहद खराब हैं. वहां अब मामलों की संख्या बढ़ने लगी है और हर रोज डेढ़ से दो लाख मामले सामने आ रहे हैं.


अबतक 12 लाख 89 हजार 493 लोगों की मौत


वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में अबतक  पांच करोड़ 24 लाख 29 हजार 682 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 12 लाख 89 हजार 493 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 36 करोड़ 67 लाख 4 हजार 458 लोग ठीक हो चुके हैं. दुनिया में अब 14 करोड़ 46 लाख 5 हजार 731 लोगों का इलाज चल रहा है. जिसमें 95 हजार लोगों की हालत गंभीर है.


किस देश में कितने केस?




  • अमेरिका:  केस- 10,708,630, मौत- 247,397

  • भारत:       केस- 8,684,039, मौत- 128,165

  • ब्राजील:     केस- 5,749,007, मौत- 163,406

  • फ्रांस:        केस- 1,865,538, मौत- 42,535

  • रूस:         केस- 1,836,960, मौत- 31,593

  • स्पेन:         केस- 1,463,093, मौत- 40,105

  • अर्जेंटीना: केस- 1,273,356, मौत- 34,531

  • यूके:          केस- 1,256,725, मौत- 50,365

  • कोलंबिया: केस- 1,165,326, मौत- 33,312

  • इटली: केस- 1,028,424, मौत- 42,953


अमेरिका का बुरा हाल


अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ 70 लाख 8 हजार सात हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब डेढ़ लाख नए मामले सामने आए हैं और 1600 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक दो लाख 47 हजार 397 लोगों की जान जा चुकी है. अबतक इस महामारी से 66 लाख 48 हजार 679 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें-

कोरोना वायरस से बार और रेस्टोरेंट पर पड़े असर को वेट्रेस ने खास पोज में दर्शाया, तस्वीर हुई वायरल


अमेरिका: तख्तापलट की तैयारी में हैं राष्ट्रपति ट्रंप, पेंटागन के सीनियर ऑफिसर्स को हटाया