Coronavirus: दुनिया के तीन देश अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. अमेरिका-ब्राजील में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कुछ कमी आई है लेकिन भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है. हर दिन के साथ यहां कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है.


पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 38105, 96760 और 40431 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 1044, 1213 और 922 मौत हुई हैं. हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है. ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है.


कुल संक्रमण और मृत्युदर
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 11 सितंबर सुबह तक बढ़कर 65 लाख 87 हजार पहुंच गई, इसमें से 1 लाख 96 हजार 282 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 45 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 76 हजार 304 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 42 लाख 39 हजार से ज्यादा हो गई, यहां एक लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृत्युदर सबसे ज्यादा ब्राजील में है.


एक्टिव केस और रिकवरी रेट
अमेरिका में अबतक 38 लाख 77 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. 25 लाख 13 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 80 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 35 लाख से लोग ठीक हो चुके हैं. 9 लाख 43 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में एक्टिव केस 6.12 लाख और रिकवर हुए लोगों की संख्या 34.97 लाख से अधिक है.


दुनियाभर में कितने मामले


वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 83 लाख 15 हजार 289 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 13 हजार 227 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 70 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल 70 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


Coronavirus: दुनियाभर में 2 करोड़ 83 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 3 लाख से ज्यादा नए केस


कोरोना से गरीबी-भुखमरी बढ़ेगी, शिक्षा की स्थिति खराब होगी, अधिक बच्चों की मौत होगी: संयुक्त राष्ट्र