नई दिल्ली: दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 17 लाख 80 हजार 312 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, अबतक एक लाख आठ हजार 827 लोगों की मौत हुई हैं. हालांकि चार लाख चार हजार 29 लोग ठीक भी हुए हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है और अब मौत के मामले में अमेरिका ने इटली को भी पीछे छोड़ दिया है.


मौत के मामले में अमेरिका टॉप पर


दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना संक्रमित के सबसे ज्यादा मामले हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अबतक 532,879 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, 20,577 लोगों की मौत हो चुकी है. 30,453 लोग ठीक हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में वायरस से सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 783 लोगों की मौत हो गई. न्यूयॉर्क में कोविड-19 से हुई मौतों में स्थिरता आ रही है, लेकिन मृत्यु दर अब भी भयावह है. सिर्फ न्यूयॉर्क में अबतक 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


मौत के मामले में इटली दूसरे नंबर पर


दुनिया में मौत के मामले में अमेरिका के बाद इटली दूसरे नंबर पर है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इटली में अबतक 19,468 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, 152,271 लोग इस वायरस से संक्रमित है. इटली में 32,534 लोग ठीक हो चुके हैं.


फ्रांस में मृतकों की संख्या 13, 800 के पार


फ्रांस में रोजाना जारी होने वाली मृतकों की संख्या में शनिवार को कमी आई. फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सेलोमोन ने कहा कि 643 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 13, 832 हो गई है. इससे एक दिन पहले 987 लोगों की मौत हुई थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'बहुत बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है, लेकिन महामारी ने अब भी जोर पकड़ रखा है.'


ब्रिटेन में 9875 लोगों की मौत


ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 917 और लोगों की मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9875 हो गयी है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड—19 के मरीजों की संख्या में 5234 की बढोत्तरी के साथ ही वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ कर 78991 हो गयी है.


पाकिस्तान में संक्रमण के मामले पांच हजार के पार


पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 5,011 हो गए हैं. बुरी तरह प्रभावित पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2414 ,सिंध में 1,318 ,खैबर-पख्तूनख्वा में 656 ,बलूचिस्तान में 220 ,गिलगित-बाल्टिस्तान में 215 ,इस्लामाबाद में 113 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 34 हो गए हैं.


सिंगापुर में कोविड-19 से संक्रमित 191 लोगों में से 51 भारतीय


सिंगापुर में शनिवार को 191 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिनमें से 51 भारतीय हैं. इसके साथ ही सिंगापुर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,299 हो गई है. संक्रमित पाए गए भारतीय यहां काम करते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सिंगापुर के 90 वर्षीय नागरिक की शनिवार सुबह मौत के बाद मृतकों की संख्या आठ हो गई. मंत्रालय ने कहा कि सभी 191 लोग यहीं पर वायरस की चपेट आए हैं. इनमें से 51 मामले विदेशी कामगारों से जुड़े शयनगृहों से सामने आए हैं.