Coronavirus की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट, ट्रंप बोले- मंदी का खतरा
कोरोना वायरस की की चपेट में लोग तो आ ही रहे हैं शेयर बाजारों का भी दम निकलता दिख रहा है.अब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंदी का खतरा बताया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अब तक इसकी वजह से कई अरबपतियों को लाखों करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. कोरोना की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. डाऊ जोंस और नैसडैक 13 फीसदी तक गिर गए हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इसे मंदी का खतरा बताया है. अमेरिका के सुपर मार्केट में जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है. अमेरिका में अबतक 86 लोगों की मौत हो गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था शायद मंदी की ओर बढ़ रही है, यहां तक कि दुनिया भर में घातक कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''ऐसा (मंदी) हो सकता है, लेकिन हम इसे वायरस से जोड़कर नहीं देख रहे हैं. मुझे लगता है कि स्टॉक मार्केट और अर्थव्यवस्था के मामले में बड़ी और दबी हुई मांग है. एक बार जब हम वायरस से निपट लेंगे, इसमें बड़ी उछाल देखने को मिलेगी.''
इस हफ्ते का पहला कारोबारी दिन सोमवार भारतीय शेयर बाजार के लिए भी ब्लैक मंडे साबित हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 8-8 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई. कोरोना वायरस की दहशत का असर आर्थिक बाजारों पर कुछ इस कदर पड़ रहा है कि सारे ग्लोबल बाजार बुरी तरह टूट रहे हैं. इस महामारी की चपेट में लोग तो आ ही रहे हैं शेयर बाजारों का भी दम निकलता दिख रहा है.
बता दें कि कोरोना की वजह से 24 घंटे में इटली में 349 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों की संख्या 2158 हो गई है और करीब 28 हजार लोग संक्रमित हैं. भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है. सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं. दुनिया भर में कोरोना की वजह से सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़े- कमलनाथ ने सोमवार रात राज्यपाल से की मुलाकात, मीडिया से कहा- हमारे पास बहुमत, शक्ति परीक्षण का सवाल ही नहीं