नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी तेजी से फैल रही है. अब तक की ताजा जानकारी के मुताबिक दुनिया भर में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख पार कर गई है. जबकि मरनेवालों की तादाद 27 हजार 862 पहुंच गई है. ऐसे में हर लम्हे बढ़ते आंकड़ों को जानने की जिज्ञासा हर किसी के मन में रहने लगी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
कोविड-19 से संबंधित भ्रामक और झूठी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि चंद तरकीब अपनाकर इससे सुरक्षित रह सकते हैं. हालांकि अभी तक दुनिया में डॉक्टर और विशेषज्ञ इसकी दवा या वैक्सीन खोजने में जी जान से लगे हैं. लिहाजा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या, मृतकों के आंकड़े और विश्वसनीय जानकारी हासिल करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक पहल की है.
41 798 931 892 पर मिलेगी कोविड-19 की सूचना
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की साझेदारी में उसने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कोविड-19 से संबंधित लोगों को ताजा अपडेट मिलेंगे. WHO के मुताबिक दुनिया भर के तमाम लोग इस प्लेटफॉर्म से जुड़कर कोरोना वायरस से संक्रमण, इससे होनेवाली बीमारी, इसके लक्षण, इसके बचाव के उपाय, इससे संबंधित वायरल भ्रामक खबरों के बारे में जान सकते हैं. साथ ही मरीजों की तादाद का सही पता भी लगाया जा सकता है. लिहाजा WHO की तरफ से जारी नंबर 41798931829 को अपने फोन में सुरक्षित कर लें. विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस कदम से दुनिया भर करोंड़ों लोगों को कोविड-19 के बारे में सटीक जानकारी हासिल मिलने की उम्मीद है.
Uttar Pradesh में किसने कहा प्लीज़ ! मुझे कुत्ता घुमाने के लिए पास चाहिए |ABP Uncut