कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो भी कोरोना की शिकार हो गई है। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस खबर के बाद से कनाडा में भी कोरोना के कारण हड़कंप मच गया है। कनाडा में अभी तक कोरोना के 142 मामले सामने आए हैं और एक मौत भी हुई है।


जानिए पूरा मामला


दरअसल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो ब्रिटेन से एक कार्यक्रम से भाग लेकर लौटी थीं। ब्रिटेन से लौटने के बाद डॉक्टरों से उन्होंने बुखार और जुकाम की शिकायत की। डॉक्टरों ने तुरंत उनका टेस्ट किया। रिपोर्ट आने पर सोफी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वह प्रधानमंत्री जस्टिन से अलग रह रही हैं। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम की पत्नी के लक्षण काफी हल्के हैं।
वहीं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं। फिर भी वह ऑफिस जाने से बचेंगे। पीएम जस्टिन अपने घर से ही सारे जरूरी काम करेंगे। पीएम के जांच रिपोर्ट आने के बाद वह पहले की तरह ही स्वस्थ हैं। रोजाना के कार्य भी वह कर रहे हैं।


ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव


कोरोना पॉजिटिव हुईं कनाडा की प्रधानंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ब्रिटेन गई थीं। आपको बता दें कि ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना पॉजिटव हैं। वह चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में हैं। आपको बता दें कि कनाडा में 142 मामले सामने आ चुके हैं और 1 मौत हो चुकी है। वहीं 100 से अधिक देशों में अब तक 1,34,679 मामले हैं और 4,973 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। वहीं ट्रंप ने भी कोरोना के कारण हाथ न मिलाते हुए एक राजनैतिक मुलाकात में आयरलैंड के पीएम लियो वराडकर को नमस्कार कर उनका अभिवादन किया।


यहां पढ़ें


ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट स्टार केन रिचर्डसन को हुआ Coronavirus, IPL में कोहली की टीम से खेलने वाले थे


Box Office पर 'अंग्रेजी मीडियम' और 'ब्लडशॉट' आमने-सामने, कोरोना की दहशत का हो सकता है असर