कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में हुई मौतों का आंकड़ा 95 हजार के पार जा चुका है. बीते 24 घंटों में 84 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस के कारण संक्रमित हो गए हैं. कुल संक्रमितों की तादाद 16 लाख के पार है. दुनिया भर के अलग- अलग देशों बुरे हालात हैं. अमेरिका इस महामारी की मार सबसे ज्यादा झेल रहा है. वहीं इटली, स्पेन और जर्मनी का भी हाल ठीक नहीं है.

जानिए बीते 24 घंटों का आंकड़ा

पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया में 84,215 नए लोग कोरोना वायरस के कारण संक्रमित हो गए हैं. वहीं दुनिया भर में बीते दिन 7,183 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित 48 हजार से अधिक लोग गंभीर रूर से बीमार है. अब तक दुनिया भर में कुल 95,643 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल 16,02,341 लोग इस जानलेवा वायरस से कारण संक्रमित हो चुके हैं.

इन पांच देशों में सबसे बुरा हाल

देश कुल संक्रमित नए केस कुल मौत 24 घंटे में मौत
अमेरिका 468,008 32,978 16,649 1858
स्पेन 153,222 5,002 15,447 655
इटली 143,626 4,204 18,279 610
जर्मनी 118,235 4,939 2607 258
फ्रांस 117,749 4,799 12,210 1,341

ब्रिटेन में 24 घंटों में 881 लोगों की मौत, 4 हजार से अधिक संक्रमित

ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में 881 लोगों की मौत हो गई है. अब ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 7,978 हो गया है. वहीं कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों की तादाद भी बढ़कर 65,077 हो चुकी है. बीते दिन ब्रिटेन में 4,344 नए कोरोना संक्रमितों का पता चला है. वहीं ब्रिटेन से अच्छी खबर यह है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आईसीयू से सामान्य वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. ब्रिटेन के पीएम को 27 मार्च को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई थी.

चीन में कल 2 मौतें, मिले 63 नए कोरोना संक्रमित

चीन में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी है लेकिन मौत और संक्रमण की संख्या यहां भी धीरे-धीरे बढ़ रही है. बीते कल चीन में कोरोना वायरस के कारण 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस जानलेवा वायरस के संक्रमण में 63 नए लोग आ गए हैं. आपको बता दें कि चीन के ही वुहान शहर से यह वायरस पूरी दुनिया में फैला था. गौरतलब है कि चीन ने वुहान से लॉकडाउन को खत्म कर दिया है.

इसके अलावा ईऱान, ब्राजील, स्विट्जरलैंड और कनाडा समेत तमाम देशों में भी लोग इस जानलेवा वायरस के कारण परेशान हैं और अपने घरों में रहने को मजबूर हैं.