कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में मौत और संक्रमित लोगों की संख्या में रोज तेजी से इजाफा हो रहा है. अमेरिका में अब तक कुल मौैतों की तादाद 26 हजार के करीब है. वहीं दुनियाभर के अलग-अलग देशो में 1.26 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 19.92 लाख से ऊपर निकल चुका है. अमेरिका के अलावा स्पेन, इटली, फ्रांस,जर्मनी और ब्रिटेन में भी हालात बुरे हैं.

अमेरिका में बीते दिन 2,284 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में 2,284 लोगों की मौत बीते दिन दर्ज की गई. वहीं संक्रमित लोगों के नए 24,215 मामले सामने आए हैं. अब तक अमेरिका में कुल 6,11,156 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. यहां अब तक 3,063,063 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं 38,675 लोगों को अभी तक इस वायरस से रिकवर किया जा चुका है.

अमेरिका के अलावा सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की तादाद स्पेन में हैं. स्पेन में अब तक 172,541 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण संक्रमित हो चुके हैं. वहीं स्पेन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की तादाद 18,056 हो गई है. कल स्पेन में कोरोना वायरस के कारण 300 लोगों की मौत हो गई. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के 2242 मामले सामने आए हैं.

इटली पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों में दूसरे नंबर पर है. अब तक इटली में 21,067 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बीते दिन 600 से अधिक लोगों की मौत इटली में दर्ज की गई. इसी दिन इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,972 मामले सामने आए. इसके अलावा यहां 37 हजार से अधिक लोगों को रिकवर किया जा चुका है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 6 देश

देश कुल मामले नए मामले कुल मौत बीते दिन मौत
अमेरिका 611,156 24,215 25,924 2,284
स्पेन 172,541 2,442 18,056 300
इटली 162,488 2,972 21,067 602
फ्रांस 143,303 6,524 15,729 762
जर्मनी 131,359 1,287 3,294 100
ब्रिटेन 93,873 5,252 12,107 778

इसके अलावा चीन में भी कोरोना वायरस के कारण अब तक 82,249 लोगों को संक्रमण हो चुका है. वहीं इसके कारण चीन में 3,341 लोगों की मौत हो गई है. इन देशों के अलावा ईरान, टर्की, बेल्जियम, नीदरलैंड समेत दुनिया के 200 से अधिक देशों में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है.