दुनियाभऱ में लोग कोरोना वायरस के कारण परेशान हैं और अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर हैं. इसी बीच खबर है कि कोरोना के कोहराम से जूझ रहे देश फ्रांस में लॉक़डाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. अब फ्रांस में 11 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसकी घोषणा की. वहीं दुनिया भर में अब तक 19 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

फ्रांस में 11 मई तक लॉकडाउन

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्विटर पर लिखा कि देश में 11 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कोरोना वायरस के अलावा किसी दूसरी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग अस्पताल जा सकेंगे और अपने डॉक्टरों से इलाज करा सकेंगे. उन्होंने लिखा कि 11 मई के बाद धीरे-धीरे स्कूल खोले जाएंगे.

दुनियाभर में अब तक 1,19,413 लोगों की मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 1,19,413 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा अभी तक संक्रमितों की तादाद 18 लाख के पार जा चुकी है. दुनिया में अब तक 19,20,258 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अमेरिका में सबसे अधिक संक्रमित और मौत के मामले हैं. अमेरिका में अब तक 5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं. वहीं 22 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के बाद सबसे बुरा हाल इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन का है.

कोरोना वायरस में सबसे ज्यादा प्रभावित पांच देश 

देश कुल संक्रमित नए मामले कुल मौतें बीते दिन मौत
अमेरिका 584,862 24,562 23,555 1,450
स्पेन 170,099 3,268 17,756 547
इटली 159,516 3,153 20,465 566
फ्रांस 136,779 4,188 14,967 574
जर्मनी 129,207 1,353 3,118 96

दुनिया में कल सबसे ज्यादा प्रभावित हुए देश

देश नए मामले मौत
अमेरिका 24,562 1,450
ब्रिटेन 4,342 717
फ्रांस 4,188 574
टर्की 4,093 98
स्पेन 3,268  547

इसके अलावा अब तक दुनिया भर में 4 लाख से अधिक लोगों को रिकवर किया जा चुका है. फिलहाल विश्वभर में 13, 57,059 मामले एक्टिव हैं. आपको बता दें कि विश्व में सबसे अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट अमेरिका में किए गए हैं. यहां अब तक 29, 36,843 लोगों की जांच की जा चुकी है. इसके बाद जर्मनी, रूस और इटली में सर्वाधिक टेस्ट किए गए हैं. वहीं कोरोना वायरस का यमन में सबसे पहला मामला सामने आ चुका है.