Coronavirus World Update: दुनिया भर में संक्रमण के 83 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 24 घंटे में 7 हजार से अधिक मौत
अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद स्पेन और इटली में कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव है.
कोरोना वायरस का पूरी दुनिया में कोहराम जारी है. इसके कारण मरने वाले लोगों के साथ संक्रमित लोगों की तादाद में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. अगर नए मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 83 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस के कारण 7 हजार से अधिक नई मौतें दर्ज की गई हैं. दुनिया भर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 2,082,372 हो गई है. वहीं इस वायरस से अब तक कुल 134,560 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव अमेरिका पर पड़ा है. इस वायरस के कारण 6 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के कारण सबसे बुरा हाल है. कोरोना वायस के प्रभाव को न्यूयॉर्क केंद्र बन गया है. इसी कारण से न्यूयॉर्क के गवर्नर ने वहां सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
जानिए किस देश में कितना बुरा हाल
देश | कुल मामले | नए मामले | कुल मौत | बीते दिन मौत |
अमेरिका | 644,055 | 30,172 | 28,526 | 2,479 |
स्पेन | 180,659 | 6,599 | 18,812 | 557 |
इटली | 165,155 | 2,667 | 21,645 | 578 |
फ्रांस | 147,863 | 4,560 | 17,167 | 1,438 |
जर्मनी | 134,753 | 2,543 | 3,804 | 309 |
ब्रिटेन | 98,476 | 4,603 | 12,868 | 761 |
अमेरिका ने कराए दुनिया भर में सबसे अधिक कोरोना टेस्ट
दुनिया में सबसे अधिक कोरोना वायरस की जांच अमेरिका में कराई गई हैं. अमेरिका में अब तक 3,258,879 कोरोना वायरस की जांच कराई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि अगर एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी जांच कई बार की जाती है. अमेरिका के बाद जर्मनी सबसे अधिक टेस्ट कराने में दूसरे नंबर पर है. जर्मनी ने अब तक 1,728,357 कोरोना वायरस के टेस्ट कराए हैं. इसके बाद रूस, इटली और यूएई का नंबर आता है. यहां क्रमश: 1,517,992, 1,117,404, 767,000 कोरोना वायरस के टेस्ट कराए जा चुके हैं.
रिकवरी के मामले में टॉप पर है चीन
वहीं अगर बात करें कि कोरोना वायरस के कारण किस देश में सबसे अधिक लोगों को रिकवर किया जा चुका है तो इसमें चीन सबसे ऊपर है. चीन में अभी तक 77,816 लोगों को रिकवर किया जा चुका है. चीन के बाद जर्मनी में 72,600 लोगों को रिकवर किया जा चुका है. इसके अलावा स्पेन में 70,853 और ईरान में 49,933 लोगों को रिकवर किया जा चुका है. वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक रिकवर किए गए लोगों की संख्या 48,701 है.