कोरोना वायरस के कारण संक्रमितों की संख्या और मौत के आंकड़ों में तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है. ताज़ा आंकड़ों के अनुसार अभी तक दुनियाभर में 21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 1.45 लाख से ऊपर चला गया है. वहीं पूरी दुनिया में 5 लाख से अधिक लोगों को रिकवर किया जा चुका है.

24 घंटों में सबसे अधिक नए संक्रमण वाले देश 

देश कुल मामले नए मामले
अमेरिका 677,056 +29,053
फ्रांस 165,027 +17,164
टर्की 74,193 +4,801
ब्रिटेन 103,093 +4,617
स्पेन 184,948  +4,289

24 घंटों में इन देशों में हुई सबसे ज्यादा मौत

देश कुल मौत बीते दिन मौत
अमेरिका 34,580 +2,137
ब्रिटेन 13,729 +861
फ्रांस 17,920 +753
इटली 22,170 +525
स्पेन 19,315  +503

जानिए 24 घंटों में कोरोना ने दुनिया में कहां क्या बदला?

विश्वभर में कोरोना वायरस की वजह से रोज नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अमेरिका में कल न्यूयॉर्क में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. न्यूयॉर्क के गवर्नर ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले न्यूयॉर्क के गवर्नर ने वहां मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. गौरतलब है कि न्यूयॉर्क अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र बनकर उभरा है.

इसके अलावा ब्रिटेन में भी लॉकडाउन को 3 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमनिक राब ने इस बारे में डाउनिंग स्ट्रीट से ऐलान किया. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं. वे फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रहे हैं. ऐसे में विदेश सचिव ने कहा कि कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म करने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाना जरूरी है.

वहीं ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने वहां के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया है. ग़ौरतलब है कि दोनों के बीच कोरोना वायरस से निपटने को लेकर बनाए नियमों के चलते मतभेद था. ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और स्वास्थ्य मंत्री लुईज हेनरिक मैन्डेटा के बीच चल रहा मतभेद सार्वजनिक तौर पर भी देखने को मिला था. ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्री लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन की वकालत कर रहे थे. वहीं राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने ब्राजील की अर्थव्यवस्था को ज़्यादा महत्वपूर्ण बताया था.