दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक दुनिया भर में 81 हजार से अधिक लोग कोरोना के कारण मारे जा चुके हैं. वहीं संक्रमित लोगों की संख्या भी 14 लाख के पार चली गई है. कोरोना वायरस की सबसे अधिक मार अमेरिका पर देखने को मिल रही है. अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 4 लाख को छूने वाला है. यहां अभी तक 3,95,612 लोग संक्रमित हो चुके हैं.


दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका में ही हैं. यहां 3,95,612 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अमेरिका में मौत का आंकड़ा 12 हजार के पार चला गया है. कोरोना के कारण अमेरिका में 12,790 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के बाद एक लाख से अधिक लोगों को संक्रमिक पाया गया है. वहीं स्पेन में मौत का आंकड़ा 14 हजार के ऊपर चला गया है. यहां अब तक 14,045 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है.


अमेरिका और स्पेन के बाद इटली का भी हाल बुरा है. इटली में 1,35,586 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इटली में अब तक 17,127 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में बीते दिन 604 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई. इटली में अब तक 24 हजार से अधिर लोगों को अब तक इस जानलेवा वायरस से रिकवर किया जा चुका है.


वहीं फ्रांस और जर्मनी में भी कोरोना वायरस के कारण कोहराम मचा हुआ है. फ्रांस में  1,09,069 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक फ्रांस में 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 19 हजार से अधिक लोगों को जर्मनी में इस वायरस से रिकवर किया जा चुका है.


जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 1,07,663 हो गई है. वहीं जर्मनी में जानलेवा कोरोना वायरस के कारण 2016 लोगों की मौत हुई है. बीते दिन यहां 206 लोग कोरोना के कारण मारे गए. वहीं अब तक इस देश में 36 हजार से अधिक लोग रिकवर किए जा चुके हैं.


इन देशों के अलावा जहां कोरोना वायरस सबसे अधिक कोहरमा मचा रहा है. उनमें ईरान, ब्रिटेन, टर्की, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, नीदरलैंड और कनाडा शामिल हैं. वहीं चीन, जहां से इस जानलेवा वायरस की शुरूआत हुई थी. वहां मंगलवार को इस वायरस की वजह से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई थी.