नई दिल्ली: दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत मौत यूरोप में हुई हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दनियाभर में इस महामारी से अबतक 16 लाख 99 हजार 632 लोग संक्रमित है. वहीं अबतक 1,02,737 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से करीब 80 हजार लोगों की मौत यूरोप में हुई है.


इटली में 18,849 के आंकड़े के साथ सर्वाधिक मौत हुई हैं, जबकि उसके बाद अमेरिका में 18,747 लोगों की मौत हुई है. वहीं, स्पेन में 16,08143 लोगों की मौत हुई है.


तुर्की में 1000 से अधिक लोगों की मौत


तुर्की में 1000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से मारे गये हैं जबकि इस बीमारी के 4,747 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्री फाहरेट्टीन कोका ने ट्विटर पर यह आंकड़ा साझा किया और बताया कि पिछले 24 घंटे में 98 और लोगों की इस रोग से जान चली गयी. इसी के साथ इस महामारी से देश में अबतक 1,006 लोगों की मौत हो गई है. कोविड-19 के नये मामलों के साथ ही देश में अबतक इस वायरस के कुल 47,029 मामले सामने आये हैं.


अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा मौत, पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित


पुर्तगाल मई तक आपातकाल बढ़ाएगा


पुर्तगाल कोरोना वायरस से निपटने के लिये देश में लगाए गए आपातकाल को एक मई तक बढ़ाएगा. देश में सभी हवाई अड्डे सोमवार तक पूरी तरह बंद हैं और लोगों को सिर्फ काम के लिये अपने गृह नगर को छोड़ने की इजाजत है. शुक्रवार को प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक पुर्तगाल में अभी कोरोना वायरस के 15,472 मामले हैं और यहां वायरस से 435 लोगों की मौत हो चुकी है.


ब्रिटेन में एक दिन में सर्वाधिक 980 लोगों की मौत


ब्रिटेन में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से 980 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ब्रिटेन में एक दिन में हुई मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या लगभग आठ हजार हो गई है. इसके अलावा संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 65 हजार हो गई है.


फ्रांस में बीते 24 घंटे में 987 लोगों की मौत


फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 987 लोगों की मौत हुई है. हालांकि आईसीयू में भर्ती रोगियों की संख्या में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है. फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सेलोमोन ने पत्रकारों को बताया कि 554 लोगों की मौत अस्पतालों में जबकि 433 मौतें नर्सिंग होम में हुईं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13,197 हो गई है.


पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 4,695 हुई


पाकिस्तान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास तेज करते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि 21 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इस बीच, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,695 तक पहुंच गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक अबतक 54,706 लोगों की जांच की गई है जिनमें से 2,478 लोगों की जांच गत 24 घंटे में हुई है. मंत्रालय ने बताया कि अबतक 727 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 66 लोगों की मौत हुई हैं और 45 की हालत गंभीर है.


यहां देखें आंकड़े-