नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है. दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. विश्व में अब कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 लाख को पार कर गई है. वेबसाइट वल्डोमीटर के मुताबिक अब दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2,718,139 हो गई है. अब तक 745,500 लोग ठीक हुए है जबकि 190,635 की मौत हुई है.


अमेरिका में मरने वालों की संख्या 50 हजार के करीब


अमेरिका इस महामारी से अब सबसे अधिक प्रभावित देश है. अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 49 हजार को पार गई. अमेरिका में 49,845 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 880,204 मामले सामने आए हैं. कम से कम 85,922 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.


स्पेन
स्पेन में 213,024 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां अब तक 22,157 लोग इसके चलते जान से हाथ धो बैठे हैं. स्पेन में 89,250 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. स्पेन में 101,617 एक्टिव केस हैं.


इटली
इटली में भी कोरोना वायरस से स्थिति बेहद गंभीर है और यहां 1 लाख 89 हजार 973 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 1 लाख 6 हजार 848 एक्टिव पेशेंट हैं और इटली में अब तक 25,549 लोगों की मौत कोविड-19 के संक्रमण से हो चुकी है.


फ्रांस
फ्रांस में 158,183 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां 21 हजार 856 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हो चुकी है. फ्रांस में 94,239 केस एक्टिव मरीज के तौर पर हैं.


अन्य देशों की स्थिति
अन्य देशों की स्थिति देखें तो जर्मनी में 153,129 कोरोना वायरस के मरीज हैं और यहां 5,575 लोगों की मौत हो चुकी है. यूके में कोरोना वायरस के कुल केस 138,078 हैं और यहां अब तक 18,738 लोगों की मौत हो चुकी है. टर्की में 101,790 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां 2491 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है. ईरान में 87,026 कोरोना वायरस के मरीज हैं और 5,481 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है.


यह भी पढ़ें-


Corona Latest Update: देश में 21 हजार के पार पहुंचे संक्रमित मरीज, अबतक 686 लोगों की मौत | राज्यवार आंकड़े