Coronavirus: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 70 लाख के करीब पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या चार लाख के पार हो गई है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में रविवार सुबह तक कुल 69 लाख 73 हजार 427 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 4 लाख 02 हजार 049 रही. हालांकि इस दौरान 34 लाख 11 हजार 118 लोग ठीक भी हुए हैं.
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 12 हजार 096 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 19 लाख 88 हजार 544 मामले दर्ज किए गए हैं. कोविड-19 संक्रमण के 6 लाख 75 हजार 830 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 4 लाख 58 हजार 689 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.
76 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 14 देशों से आए
बता दें कि कोरोना वायरस दुनियाभर के 213 देशों में अपने पैर पसार चुका है. दुनिया के करीब 76 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 14 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 52 लाख से ज्यादा है.
1- अमेरिका: केस- 1,988,544 मौतें- 112,096
2- ब्राजील: केस- 675,830 मौतें- 36,026
3- रूस: केस- 458,689 मौतें- 5,725
4- स्पेन: केस- 288,390 मौतें- 27,135
5- यूके: केस- 284,868 मौतें- 40,465
6- भारत: केस- 246,622 मौतें- 6,946
7- इटली: केस- 234,801 मौतें- 33,846
8- पेरू: केस- 191,758 मौतें- 5,301
9- जर्मनी: केस- 185,696 मौतें- 8,769
10- टर्की: केस- 169,425 मौतें- 8,209
14 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा सात देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन 14 देशों में कुल 52 लाख केस हैं. छह देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, ब्राजील) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना: अमेरिका में 24 घंटों में सामने आए 23 हजार नए मामले, अबतक एक लाख 12 हजार से ज्यादा मरे