जानिए- कोरोना निगेटिव के बावजूद क्यों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन कर रहे हैं सेवन?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस की जांच में निगेटिव आए हैं.मगर इसके बावजूद मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के खिलाफ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा उन्होंने खुद स्वीकार किया है. उनका कहना है कि व्हाइट हाउस के डॉक्टर की सलाह पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा ले रहे हैं.
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन ले रहे हैं ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि डेढ़ हफ्ते से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की गोली जिंक के साथ ले रहे हैं. विदेशी समाचार पत्र के मुताबिक दवा के इस्तेमाल के लिए उन्होंने व्हाइट हाउस के डॉक्टर से सलाह ली. हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि डॉक्टर ने विशेष तौर पर कोरोना वायरस के खिलाफ दवा का सुझाव दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के खिलाफ जांच में निगेटिव पाए गए हैं. ट्रंप के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने डॉक्टर से पूछा आपकी सलाह क्या है ? डॉक्टर ने उनसे सवाल किया कि क्या उन्हें हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन पसंद है ? इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, "हां, मुझे पसंद है."
व्हाइट हाउस के डॉक्टर का दिया हवाला
कोविड-19 के खिलाफ अमेरिका में मलेरिया के काम आनेवाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन डोनाल्ड ट्रंप के बयान से चर्चा में आ गई थी. शुरू में उन्होंने दावा किया था हाइड्रोसाइक्लोरोक्वाइन के इस्तेमाल से कोरोना के मरीजों का इलाज हो सकता है. चिकित्सा पत्रिका ‘एमडेज’ में बताया गया था कि हाड्रोक्सीक्लोरोक्विन और तोसीलिजुमैब दवा से येल न्यू हेवन हेल्थ सिस्टम के अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है. मगर विशेषज्ञों ने इसके कारगर होने पर मुहर नहीं लगाई है. खुद अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन इसके इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी जारी कर चुका है.
कोरोना वायरसः ब्राजील में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले, दुनिया में नंबर चार पर पहुंचा
चीन-अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच ट्रंप ने किया सुपर-डुपर मिसाइल होने का दावा