कोरोना का कहर: दुनियाभर में अबतक 61 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, मौत का आंकड़ा 3 लाख 70 हजार पार
दुनियाभर में अब तक करीब 61 लाख 53 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 27 लाख 34 हजार लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
Coronavirus update: दुनियाभर में कोरोना वायरस की पहुंच 213 मुल्कों तक हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ लाख कोरोना के नए मामले सामने आए. वहीं, संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 3 लाख 70 हजार 870 हो गई है. पिछले चौबीस घंटे में मृतकों की संख्या में 4 हजार 454 की वृद्धि हुई.
वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 61 लाख 53 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 27 लाख 34 हजार लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें-
अमेरिका: केस- 18 लाख 16 हजार 820, मौत- 1 लाख 55 हजार
ब्रिटेन: केस- 2 लाख 72 हजार 826, मौत- 38 हजार 376
रूस: केस- 3 लाख 96 हजार, मौत- 4 हजार 555
स्पेन: केस- 2 लाख 86 हजार , मौत- 27125
इटली: केस- 2 लाख 32 हजार, मौत- 33 हजार 340
फ्रांस: केस- 1 लाख 88 हजार, मौत- 28 हजार 771
जर्मनी: केस- 1 लाख 83 हजार, मौत- 8600
भारत: 1 लाख 81 हजार, मौत- 5185
4 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 72 हजार 826, रूस में 3 लाैख 96 हजार, स्पेन में 2 लाख 86 हजार, इटली में 2 लाख 32 हजार है. वहीं भारत टॉप 10 से नीचे खिसक कर नौवें नंबर पर पहुंच गया है.
जानवरों से मनुष्यों में कैसे पहुंचा कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों ने पता लगाया
ट्रंप ने चीन के छात्रों और शोधकर्ताओं के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह