Coronavirus: कोरोना वायरस दुनियाभर के 213 देशों में अपने पैर पसार चुका है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 02 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 3,012 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 63 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 77 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 29 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 75 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 13 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 47.65 लाख है.


दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में बरपाया है. दुनियाभर के करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. लेकिन सोमवार को अमेरिका से ज्यादा मौतें ब्राजील में दर्ज की गई हैं. ब्राजील में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.

  • अमेरिका: केस- 1,859,174, मौतें- 106,923

  • ब्राजील: केस- 529,018, मौतें- 30,046

  • रूस: केस- 414,878, मौतें- 4,855

  • स्पेन: केस- 286,718, मौतें- 27,127

  • यूके: केस- 276,332, मौतें- 39,045

  • इटली: केस- 233,197, मौतें- 33,475

  • भारत: केस- 198,370, मौतें- 5,608

  • फ्रांस: केस- 189,220, मौतें- 28,833

  • जर्मनी: केस- 183,765, मौतें- 8,618

  • पेरू: केस- 170,039, मौतें- 4,634


13 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
रूस, ब्राजील, स्पेन, यूके, इटली में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा सात देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन 13 देशों में कुल 47.65 लाख केस हैं. छह देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, ब्राजील) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1 लाख पार जा चुका है. चीन टॉप-16 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-7 देशों में शामिल हो गया है.

ये भी पढ़ें-

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हुआ, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना