Coronavirus: कोरोना का कहर अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. दुनियाभर में कोरोना मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 34 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,165 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 74 लाख 46 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4 लाख 18 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 37 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 60 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 8 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 44 लाख है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में बरपाया है. अमेरिका में 20 लाख लोग अबतक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. एक लाख से ज्यादा यहां मौतें हो चुकी हैं. लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा कोरोना केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 33,100 नए केस आए और 1,300 मौतें हुईं. जबकि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 20,852 नए केस आए और 982 मौतें हुई. ब्राजील में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.
- अमेरिका: केस- 2,066,401, मौतें- 115,130
- ब्राजील: केस- 775,184, मौतें- 39,797
- रूस: केस- 493,657, मौतें- 6,358
- यूके: केस- 290,143, मौतें- 41,128
- स्पेन: केस- 289,360, मौतें- 27,136
- भारत: केस- 287,155, मौतें- 8,107
- इटली: केस- 235,763, मौतें- 34,114
- पेरू: केस- 208,823, मौतें- 5,903
- जर्मनी: केस- 186,866, मौतें- 8,844
- इरान: केस- 177,938, मौतें- 8,506
8 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा सात देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. चार देश (अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली) ऐसे हैं, जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1.15 लाख पार जा चुका है. चीन टॉप-17 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-6 देशों में शामिल हो गया है.
ये भी पढ़ें-
फ्रांस: 25 जून से जनता के लिए फिर से खुलेगा एफिल टॉवर, लेकिन बरतनी होंगी कई सावधानियां
कोरोना पर स्पेन का सख्त फैसला, इमरजेंसी हटने के बाद भी मास्क लगाना अनिवार्य