कोरोना वायरस संकट काल के समय अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी ने दिल्ली में हैप्पीनेस क्लास की प्रशंसा की है. मिलेनिया ट्रंप के ट्वीट के जवाब में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने धन्यवाद दिया है.


मिलेनिया ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा, "फरवरी महीने में भारत की यात्रा के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखकर बहुत प्रभावित हुई थी. अब जबकि हम असामान्य परिस्थिति से गुजर रहे हैं, ऐसे में हमें मन और शरीर दोनों की देखभाल करने की कोशिश करनी चाहिए."



अमेरिका की प्रथम नागरिक के ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा कि ऐसे वक्त में जबकि सभी लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, घर पर हैप्पीनेस क्लास संबंधों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.





दिल्ली सरकार ने जुलाई 2018 में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम लागू किया था. पाठ्यक्रम के मुताबिक क्लास 1-8 तक के सरकारी बच्चों को हर दिन 45 मिनट हैप्पीनेस क्लास में शिरकत का प्रावधान किया गया. इस दौरान उन्हें कहानियां, ध्यान-मगन और सवाल-जवाब की गतिविधियों में भाग लेने का मौका होता. इसी तरह नर्सरी और केजी के छात्रों के लिए सप्ताह में दो बार हैप्पीनेस क्लास आयोजित की जातीं. फिलहाल दिल्ली के स्कूल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से एक सप्ताह पहले ही से बंद चल रहे हैं. मगर शिक्षक 11वीं के छात्रों के लिए डेढ़ घंटे का ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. इसके अलावा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों को रोजाना SMS के माध्यम से गतिविधि करने को दी जा रही है.


COVID 19: ट्रेन के बाद अब फ्लाइट्स को लेकर फैसला, तीन मई तक उड़ान नहीं भरेगा कोई भी यात्री जहाज


केरल: कोरोना वायरस के केस में भारी कमी, जानें- सरकार को कैसे मिली सफलता