रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वालों को अब डिवाइस से होकर गुजरना होगा. इस डिवाइस का नाम दिया गया है डिसइंफेक्शन टनल. ये खास उपाय कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है.


रूस के राष्ट्रपति के लिए खास डिवाइस तैयार


क्रेमलिन के प्रवक्ता ने बताया कि खास डिसइेंफक्शन सुरंग को रूसी कंपनी ने तैयार किया है. डिसइंफेक्शन सुरंग ऑटोमेटिक तरीके से काम करती है. सुरंग में जाने पर पराबैगनी किरणों का उत्सर्जन होता है. टनल में मुलाकातियों पर पहले कीटाणुनाशक से बचाव के लिए स्प्रे किया जाता है. फिर उसके शरीर के तापमान को जांचा जाता है. डिवाइस में अन्य तकनीक के साथ चेहरे की पहचान की तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है. अभी ये साफ नहीं है कि राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने इसका इस्तेमाल किया है या नहीं.


मुलाकातियों को गुजरना होगा डिसइंफेक्शन टनल से


राष्ट्रपति पुतिन मास्को से बाहर अपने स्थान पर सेल्फ आइसोलेशन में हैं. हालांकि 12 जून को रूस के सरकारी दिवस पर पुतिन सार्वजनिक कार्यक्रम में मास्क के बिना नजर आए थे. सुरक्षा के सभी उपाय करने के बावजूद उनके नजदीकी लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है. यहां तक कि प्रधानमंत्री के बाद उनके एक प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव भी संक्रमित मरीजों में रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते रूस सबसे ज्यादा पीड़ित देशों में से एक है. अमेरिका, ब्राजील के बाद रूस संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर है. यहां संक्रमण के साढ़े पांच लाख से ऊपर मामले दर्ज किए गए हैं जबकि मौत का आंकड़ा 7 हजार 660 है.


WHO ने जताई उम्मीद, इस साल के आखिर से पहले आ सकता है कोरोना वायरस का टीका


इजराइल में रियूजेबल फेस मास्क तैयार, चार्जर की गर्मी से कोरोना वायरस मारने का दावा