63,40,275 रुपए का 400 साल पुराना पौधा चोरी, टूटे दिल से जोड़े ने लिखा चोर को ख़ुला ख़त
पीड़ित जोड़े ने ये जानकारी भी दी कि बोनसाई का पौधा उगाने वालों को लगातार चोरी की वारदातों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ये पौधा जापान के बाहर बेहद मंहगा बिकता है जिसकी वजह से चोर इस पर अक्सर हाथ साफ करते रहते हैं.
तोक्यो: जापान से एक बेहद अनोखी चोरी की घटना सामने आई है. उससे भी आनोखी वो अपील है जो पीड़ित जोड़े ने चोरों से की है. दरअसल, चोरों ने एक जोड़े के घर में सेंधमारी करके सात बोनसाई के पेड़ चुरा लिए. इनकी किमत 1,00,000 डॉलर यानी 70,46,500 रुपए की करीब बताई जा रही है. जापान के साइटामा में इस जोड़े की नर्सरी से हुई इस चोरी ने दोनों को विचलित कर दिया. लेकिन इस जोड़े ने चोरों को एक ख़ुला ख़त लिखा है जिसमें उनसे पौधों की अच्छे से देख रेख करने और उसे समय से पानी देते रहने जैसी अपील की है.
पीड़ित ने 13 जनवरी को इससे जुड़ा एक फेसबुक पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंने घटना की रात उनकी नर्सरी से कई बोनसाई के पौधे चोरी हो जाने की बात लिखी थी. उन्होंने लिखा कि इनमें एक पौधा उनके लिए बेहद ज़रूरी था. उन्होंने ये भी अपील की कि अगर किसी ने इस पौधे को देखा है तो उनसे संपर्क करे. जोड़े ने सीएनएन को बताया कि चोरों ने उनके 3000 बोनसाई पौधों में से सबसे कीमती पौधों को निशाना बनाया. इनमें से एक पौधा 400 साल पुराना था जिसकी कीमत 90,000 डॉलर यानी 63,40,275 रुपए के करीब है.
जोड़े ने जानकारी की दी 400 साल पुराने उनके पौधे को अगर एक हफ्ते भी पानी नहीं डाला गया तो वो मर जाएगा. जब से ये चोरी हुई है तब से ही ये जोड़ा लगातार फेसबुक पोस्ट लिखकर चोरों से पौधों की देख-रेख करने की अपील कर रहा है. ऐसे ही एक पोस्ट में लिखा गया, "वो पौधे हमारे बच्चे की तरह हैं. क्या उनका ठीक से ख़्याल रखा जा रहा है." घटना के बाद मिल रहे समर्थन के लिए जोड़े ने नेटिजंस का शुक्रिया तो अदा किया है लेकिन दुख की बात ये है कि अभी तक उनके हाथों में एक भी पौधा नहीं आया है.
पीड़ित जोड़े ने ये जानकारी भी दी कि बोनसाई का पौधा उगाने वालों को लगातार चोरी की वारदातों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ये पौधा जापान के बाहर बेहद मंहगा बिकता है जिसकी वजह से चोर इस पर अक्सर हाथ साफ करते रहते हैं.
ये भी देखें
उड़ा राजनीति का राफेल निकला नया ई-मेल