न्यूयॉर्क: एक फेडरल जज ने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस अनुरोध को खारिज कर दिया कि मानहानि के एक मामले में उन्हें प्रतिवादी के तौर पर हटाया जाए. आरोप है कि 1990 के दशक में मैनहैटन के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में उन्होंने एक महिला से रेप किया.
अमेरिकी जिला न्यायाधीश लुईस ए कैपलन का यह फैसला अमेरिकी न्याय विभाग की उस दलील के बाद आया कि अमेरिका- और उसके विस्तार के तौर पर अमेरिकी करदाताओं- को स्तंभकार ई जीन कैरोल द्वारा दायर वाद में ट्रंप को प्रतिवादी के तौर पर प्रतिस्थापित करना चाहिए.
सरकारी वकील ने दलील दी कि अमेरिका प्रतिवादी के रूप में आ सकता है क्योंकि ट्रंप को उस वाद पर प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर किया गया कि वह पद के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हैं.
न्यायाधीश ने कहा कि अपने रोजगार की वजह से किया जाने वाले कार्यों के कारण उन्हें व्यक्तिगत तौर पर वाद से सुरक्षा प्रदान करने वाला कानून राष्ट्रपति पर लागू नहीं होता. कैपलन ने कहा कि लेकिन अगर वह लागू होता तो भी रेप के आरोपों से ट्रंप का सार्वजनिक रूप से इनकार करना उनके काम की गुंजाइश के दायरे से बाहर आता.
कैरोल के वकीलों ने लिखा था कि “दुनिया ही पागल हो जाए तो यह हो सकता है कि जिस महिला पर उन्होंने यौन हमला किया उसकी ट्रंप द्वारा मौखिक मानहानि व्यक्तिगत नहीं राष्ट्रपति की तरफ से हो सकती है.”
नामीबिया में रहस्यमयी तरीके से मृत पाई गई 7000 फर सील, वैज्ञानिक मौत की वजह पता लगाने में जुटे